scorecardresearch
 

दिल्ली: एक दिन में बिना हेलमेट के 3226 महिलाओं का चालान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाली और बिना हेलमेट पीछे की सीट पर बैठी 3,226 महिलाओं का चालान किया गया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए भी हेलमेट जरूरी के नियम के बाद बुधवार सुबह को यह अभियान पूरी राजधानी में शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 3,226 महिलाओं का चालान किया गया.

Advertisement
X
बिना हेलमेट महिला चालकों को चालान काटती पुलिस
बिना हेलमेट महिला चालकों को चालान काटती पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाली और बिना हेलमेट पीछे की सीट पर बैठी 3,226 महिलाओं का चालान किया गया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए भी हेलमेट जरूरी के नियम के बाद बुधवार सुबह को यह अभियान पूरी राजधानी में शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 3,226 महिलाओं का चालान किया गया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि राजधानी के दक्षिणी इलाके में सबसे ज्यादा 928, मध्य में 785, पूर्वी में 426, उत्तरी में 528 और पश्चिमी इलाके में 569 महिलाओं के चालान किए गए. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गौरतलब है कि दिल्ली मोटर वाहन अधिनियम में हुए संशोधन के बाद दोपहिया वाहन चलाने और पीछे बैठी महिलाओं के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि इस ओर सिख महिलाओं को धार्मिक आधार पर नियम में छूट दी गई है.

Advertisement
Advertisement