दिल्ली में आज लाल किले पर 15 अगस्त की परेड का ड्रेस रिहर्सल हो रही है. कोरोना के बीच इस बार 15 अगस्त का समारोह अलग अंदाज में होगा. इस बार महामारी को देखते हुए कई तरह के बदलाव किए गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 15 अगस्त परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. खास बात है कि जब फुल ड्रेस रिहर्सल चल रहा था, उस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन सुरक्षाबलों का हौसला नहीं डिगा और तेज बारिश में भी सुरक्षाबलों के जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया.
#WATCH Full dress rehearsal at Red Fort today for 74th Independence Day celebrations pic.twitter.com/dNEXobRsue
— ANI (@ANI) August 13, 2020
कोरोना संकट के कारण इस बार 15 अगस्त की खास तैयारी की गई है. इस बार गेस्ट लिस्ट में कटौती की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लोगों को दूर-दूर बैठाने की योजना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ओपन पास जारी नहीं किए जा रहे हैं.
इसी तरह प्राचीर के भी दोनों तरफ सिर्फ 150 मेहमान होंगे. पहले हर साल ऐसे मेहमानों की संख्या 300 से 500 होती थी. अब कई वीआईपी प्राचीर की जगह सामने फोरग्राउंड पर कुर्सियों पर बैठे नजर आएंगे. कुल मेहमानों की संख्या 2000 के आसपास रखी गई है. समारोह में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन अवधि को कम नहीं किया गया है.
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह दिखेगा कुछ अलग, ओपन पास नहीं होंगे जारी
इस बार भी थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे. इनमें करीब 22 जवान और अफसर होंगे. वहीं, राष्ट्रीय सैल्यूट में 32 जवान और अफसर होंगे, साथ में दिल्ली पुलिस के जवान भी होंगे. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से ये जवान चार पंक्तियों में खड़े होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को बनाए रखेंगे.