scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस को मिला ताजा अलर्ट, लालकिले में वरिष्ठ अफसरों की मीटिंग

स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मसले पर शुक्रवार को लालकिले में बैठक भी की.

Advertisement
X
स्वतंत्रता दिवस से पहले लालकिले पर सुरक्षा बढ़ी (PTI)
स्वतंत्रता दिवस से पहले लालकिले पर सुरक्षा बढ़ी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट
  • लालकिले में हुई वरिष्ठ अफसरों की मीटिंग

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन पूरे देश की नज़रें लालकिले (Red fort) पर टिकी रहेंगी. इससे पहले नई दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. शुक्रवार को लालकिले में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक इसी के मद्देनज़र हुई.

सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में सुरक्षा एजेंसियों के एक खास और फ्रेश अलर्ट पर दिल्ली पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. अलर्ट के मुताबिक, एन्टी सोशल एलिमेंट, अन्य संदिग्ध और खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में खलबली मचा सकते हैं.

अलर्ट में बताया गया है कि दिल्ली (Delhi) की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर संगठन से जुड़े संदिग्ध अपना झंडा भी 15 अगस्त के लिए फहरा सकते हैं. इसके अलावा फिर टूलकिट के जरिए माहौल खराब किया जा सकता है.

जो ताज़ा अलर्ट मिला है, उसमें धार्मिक प्रतिष्ठानों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. ताकि असामाजिक तत्व यहां पर किसी तरह की हरकत ना कर पाएं. 

Advertisement
लालकिले पर की गई मॉक ड्रिल (फोटो: PTI)


इस बार रखी जा रही है खास नज़र

आपको बता दें कि पंद्रह अगस्त के दिन हर साल दिल्ली में कड़ी सुरक्षा रहती है. लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही सख्ती बरती जा रही है. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान लंबे वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. 

इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर जब किसानों द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था, तब प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर काफी बवाल किया था. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ की गई थी, लालकिले में तोड़फोड़ हुई थी और प्रदर्शनकारी लालकिले की प्राचीर तक पहुंच गए थे. 


 

Advertisement
Advertisement