दिल्ली इंडिया गेट सर्कल पर आइसक्रीम वेंडर की हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने वारदात के आठ घंटे बाद ही नोएडा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अजय है. पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे. इस बात की जानकारी आरोपी अजय को कुछ दिन पहले ही चली थी. इसके बाद अजय का पीड़ित प्रभात से झगड़ा भी हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब नौ बजे दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल आई की खून से लथपथ एक शख्स इंडिया गेट सर्कल के फुटपाथ पर पड़ा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित को दो बार चाकू मारा गया था. एक बार गले पर और एक बार पेट में चाकू मारा था.
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई 12 टीमें
बताया जाता है कि जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था, उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कुल 12 टीमें बनाई. सबसे पहले आरोपी और पीड़ित की पहचान करनी थी. कुछ ही देर में पुलिस को पता लगा कि पीड़ित का नाम प्रभात था. जबकि सीसीटीवी के जरिए पुलिस को आरोपी की भी पहचान हो गई. आरोपी का नाम अजय था.
एक ही लड़की से बात करते थे दोनों
जब पुलिस ने पीड़ित के मोबाइल डिटेल को खंगाला तो पता लगा कि प्रभात की बात संगम विहार की रहने वाली एक लड़की से होती थी. जब पुलिस ने लड़की और उसके परिवार वालों से बात की तो पता लगा कि लड़की अजय नाम के एक लड़के से पहले से बात करती थी. जबकि प्रभात की दोस्ती लड़की से कुछ दिन पहले ही हुई थी.
हत्या से पहले दोनों के बीच फोन पर हुई थी लड़ाई
जब अजय को प्रभात के बारे में पता लगा तो पहले तो दोनों के बीच फोन पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद बुधवार की रात अजय चाकू लेकर पूरी तैयारी के साथ इंडिया गेट पहुंचा और कत्ल की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने टेक्निकल सुराग के आधार पर अजय को नोएडा से पकड़ लिया.