scorecardresearch
 

दिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदी की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर-1 में बंद एक कैदी पर बुधवार शाम पांच कैदियों ने चाकुओं से हमला बोल दिया, जिसके बाद डीडीयू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मरने वाले कैदी की पहचान रवीन्द्र के तौर पर हुई है. वह हत्या के आरोप में बंद था, जबकि उस पर विनोद, रिहाज, अजय, सुशील और करण ने हमला किया.

Advertisement
X

दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर-1 में बंद एक कैदी पर बुधवार शाम पांच कैदियों ने चाकुओं से हमला बोल दिया, जिसके बाद डीडीयू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मरने वाले कैदी की पहचान रवीन्द्र के तौर पर हुई है. वह हत्या के आरोप में बंद था, जबकि उस पर विनोद, रिहाज, अजय, सुशील और करण ने हमला किया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रवीन्द्र (28) पर बुधवार शाम करीब 6:15 बजे 5 कैदियों ने चाकुओं से हमला बोल दिया. घायल कैदी को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. हत्या के आरोपी विनोद, रिहाज, अजय, सुशील और करण पर पहले से अदालत में मुकदमा चल रहा है. अब इन सभी पर हत्या करने का मुकदमा दायर किया गया है.

विनोद नाम के बदमाश से रवीन्द्र की दुश्मनी थी. विनोद का गैंग बैरक फांदकर रवीन्द्र के बैरक में घुसा था. तिहाड़ प्रशासन ने मामले की जांच बिठाई है. जानकारी के मुताबिक, कैदी जेल में खाने के लिए मिले चम्मच को घिसकर चाकू सरीखे धारदार हथि‍यार का रूप दे देते हैं.

Advertisement
Advertisement