scorecardresearch
 

लगातार चौथे महीने देश की दूसरी सबसे प्रदूषित शहर बनी दिल्ली, AQI में मामूली सुधार

राजधानी दिल्ली लगातार चौथे महीने देश की दूसरे सबसे प्रदूषित शहर बन गयी है. जनवरी में दिल्ली का औसत पीएम 2.5 स्तर 165 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो भारत में स्वीकृत राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक (NAAQS) की सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कहीं अधिक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 156 दर्ज किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली देश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर
दिल्ली देश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

देश की राजधानी दिल्ली जनवरी 2025 में लगातार चौथे महीने भारत की दूसरे सबसे प्रदूषित शहर बन गयी है. रिसर्च संगठन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में दिल्ली का औसत पीएम 2.5 स्तर 165 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो भारत में स्वीकृत राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक (NAAQS) की सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कहीं अधिक है.

हालात में मामूली सुधार, AQI 'मध्यम' श्रेणी में पहुंचा

हालांकि, शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया और इसे "मध्यम" श्रेणी में रखा गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 156 दर्ज किया गया.

इस दौरान, अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य माना जाता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिनभर आर्द्रता का स्तर 33 से 60 प्रतिशत के बीच रहा.

Advertisement

मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है. सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है, जबकि उत्तर-पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चलेंगी, जिनकी गति सुबह 10 किमी/घंटा से कम रहेगी. 

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों ने पराली जलाने, वाहनों से निकलने वाले धुएं और निर्माण कार्यों के कारण बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस उपाय अपनाने को कहा है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement