scorecardresearch
 

दिवाली से पहले दिल्लीवालों को मिलेंगे ये दो तोहफे

दिवाली से पहले दिल्लीवालों को दो तोहफे मिलेंगे. स्काई वॉक और सिग्नेचर ब्रिज अक्टूबर में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

Advertisement
X
स्काई वॉक का निर्माण अक्टूबर में होगा पूरा
स्काई वॉक का निर्माण अक्टूबर में होगा पूरा

Advertisement

दिल्लीवालों को दिवाली से पहले दो तोहफे मिलने वाले हैं. ये तोहफे स्काई वॉक और सिग्नेचर ब्रिज के रूप में होंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक आईटीओ पर बन रहे स्काई वॉक का निर्माण अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरा हो जाएगा तो वहीं सिग्नेचर ब्रिज 31 अक्टूबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

आईटीओ पर स्काई वॉक तैयार होने के बाद आसपास के दफ्तरों में काम कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे लोगों को आईटीओ पर भारी ट्रैफिक के बीच से होकर सड़क पार करने का खतरा नहीं उठाना होगा. अगर किसी को आईटीओ, प्रगति मैदान या सुप्रीम कोर्ट जाना है तो वह स्काई वॉक का इस्तेमाल कर पहुंच सकता है.

स्काई वॉक प्रोजेक्ट अप्रैल में शुरू हुआ था. इस पर प्रतिदिन 20 हजार फुटफॉल की संभावना है. इसे बनाने में करीब 54 करोड़ की लागत आ रही है.

Advertisement

31 अक्टूबर को खुलेगा सिग्नेचर ब्रिज

स्काई वॉक के अलावा दिल्लीवालों के लिए सिग्नेचर ब्रिज 31 अक्टूबर को खुल जाएगा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुताबिक 31 अक्टूबर से सिग्नेचर ब्रिज दिल्लीवालों के लिए खोल दिया जाएगा.

ब्रिज का काम तकरीबन पूरा हो चुका है और अब पायलोन को फाइनल शेप दी जा रही है. सिग्नेचर ब्रिज के टॉप पर बने पायलोन की ऊंचाई 154 मीटर होगी. यानी कुतुब मीनार से दोगुना. पायलोन के चारों तरफ शीशे लगाए गए हैं और लिफ्ट के जरिए जब लोग यहां पर पहुंचेंगे तो उन्हें यहां से दिल्ली का नजारा देखने को मिलेगा.

सिग्नेचर ब्रिज यमुना वज़ीराबाद पुल पर लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलाएगा. वज़ीराबाद, तिमारपुर, मुखर्जी नगर और बुराड़ी से गाजियाबाद जाने वालों को इससे बड़ी राहत मिलने वाली है. इस सफर में लगने वाला आधा घंटे का समय कम हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement