scorecardresearch
 

दिल्ली जल बोर्ड ने बंद किए दो जल शोधन संयंत्र, आज जलापूर्ति प्रभावित होने के आसार

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार रविवार को इंद्रलोक, शास्त्री नगर, आजाद मार्केट, बेरीवाला बाग, बाड़ा हिंदू राव, टोकरीवालां, पहाड़ी धीरज, रेगरपुरा, न्यू रोहतक रोड, मानकपुरा, बापा नगर, देव नगर और झंडेवालन एक्सटेंशन में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है.

Advertisement
X
आज दिल्ली में हो सकता है जल संकट
आज दिल्ली में हो सकता है जल संकट

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड ने दो जल शोधन संयंत्र बंद कर दिए जिससे आज उत्तरी दिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है. यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने की वजह से शनिवार को वजीराबाद और चंद्रावल में दो जल शोधन संयंत्रों को बंद कर दिया गया है.

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार रविवार को इंद्रलोक, शास्त्री नगर, आजाद मार्केट, बेरीवाला बाग, बाड़ा हिंदू राव, टोकरीवालां, पहाड़ी धीरज, रेगरपुरा, न्यू रोहतक रोड, मानकपुरा, बापा नगर, देव नगर, मॉडल बस्ती, मोतिया खान और झंडेवालन एक्सटेंशन में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है.

दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को मुनक नहर में मरम्मत के काम की समीक्षा की.

Advertisement
Advertisement