दिल्ली जलबोर्ड सीईओ केशव चन्द्र के साथ कुछ दिनों पहले विधानसभा परिसर में कथित दुर्व्यवहार की खबर आई थी. इसी बाबत दिल्ली के इंजीनियर एसोसिएशन ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा था और इसके ठीक एक दिन बाद दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी. इसी के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झंडेवालान स्थित जल बोर्ड परिसर में जमकर नारेबाजी की.
जल बोर्ड यूनियन के कर्मचारियों ने कहा कि विधायकों ने सीईओ केशव चंद्रा के साथ गलत व्यवहार किया है और यदि इस मुद्दे पर माफी नहीं मांगी गई तो हम लोग हड़ताल करेंगे. कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सरस सिंह तोमर ने कहा कि दिल्ली की सरकार कर्मचारियों और सीईओ केशव चंद्रा को नाहक परेशान कर रही है अगर सरकार ने जल्द ही सीईओ साहब से किए गए दुर्व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगी तो जल बोर्ड के सारे कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे.
इसी के साथ यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक जिस तरह से जल बोर्ड अफसरों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं, उसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और उन्होंने केजरीवाल सरकार हाय-हाय के साथ नारेबाजी भी की.