गर्मी के मौसम में पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने 'समर एक्शन प्लान' तैयार किया है. 'आजतक' के पास समर एक्शन प्लान की एक्सक्लूसिव कॉपी मौजूद है. जल बोर्ड ने पानी का आपूर्ति बढ़ाने से लेकर टैंकर के ज़रिए अलग-अलग इलाकों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है.
जानिए, दिल्ली जल बोर्ड के 'समर एक्शन प्लान' की 12 मुख्य बातें-
1. गर्मी में पानी की मांग सबसे ज्यादा होती है ऐसे में प्रोडक्शन का लक्ष्य बढ़ाकर 916 MGD किया गया है.
2. साथ ही 149 नए ट्यूबवेल इनस्टॉल किये गए हैं, पूरी दिल्ली में फिलहाल 4460 ट्यूबवेल काम कर रहे हैं.
3. जेजे क्लस्टर कॉलोनियों में विधायकों की मदद से पीने के पानी टैंकर से पहुंचाने का प्लान बनाया गया है.
4. गर्मी के मौसम में दिल्ली जल बोर्ड कॉन्ट्रेक्ट के 407 टैंकर, किराए के 331 टैंकर और विभाग के 250 टैंकर की मदद से पानी की सप्लाई करेगा.
5. कुल 988 टैंकर्स के जरिए अप्रैल से लेकर जुलाई तक पानी की सप्लाई होगी.
6. दिल्ली में 7768 पॉइंट निर्धारित किये गए हैं जहां वाटर टैंकर से सप्लाई होनी है, हालांकि मांग के मुताबिक सप्लाई पॉइंट की संख्या बढ़ भी सकती है.
7. सबसे ज्यादा संख्या वाले टैंकर सप्लाई पॉइंट्स वाली विधानसभा छतरपुर है जहां 1826 पॉइंट हैं. इसके बाद पालम में 488 पॉइंट, मुंडका में 483 पॉइंट, बवाना में 404 पॉइंट और सुल्तानपुर माज़रा में 230 टैंकर सप्लाई पॉइंट बनाए गए हैं.
8. दिलशाद कॉलोनी, मंगोलपुरी, कराला जैसे इलाकों में भी UGR (Under Ground Reservoir) की क्षमता बढ़ाई गई है.
9. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पुराने पंप और मोटर्स बदलने का काम मार्च 2018 तक पूरा किया गया ताकि गर्मी के दिनों में प्लांट बंद होने से जैसे हालात न हों.
10. करीब 302 किलोमीटर नई पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी और साथ ही 298 किलोमीटर पुरानी पाइपलाइन को मार्च 2018 तक बदलने का प्लान बनाया गया है.
11. गर्मी के दिनों में पीने के पानी का टैंकर उन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा होगी सप्लाई करेगा जहां पाइपलाइन नहीं है.
12. टैंकर में पानी भरने के लिए पूरी दिल्ली में 161 फिलिंग सेंटर का दावा भी किया गया है.