दिल्ली में कुछ दिनों से पानी की किल्लत की समस्या सामने आ रही है. होली से पहले भी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई को लेकर समस्या आई थी. अब एक बार फिर दिल्ली जल बोर्ड ने आज शाम से कुछ इलाकों में पानी की किल्लत की बात कही है. दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.
दिल्ली जल बोर्ड ने क्या बताया?
दिल्ली जल बोर्ड की मानें तो आज यानी 10 मार्च की शाम से 11 मार्च की सुबह तक कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की मानें तो वज़ीराबाद में एक डिलीवरी लाइन को बदलने के कारण, 40 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) का संयंत्र चालू नहीं रहेगा, जिससे शुक्रवार शाम और शनिवार की सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
इन इलाकों में होगी परेशानी
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मजनू का टीला, हनुमान मंदिर, राजघाट और आसपास के इलाके, एलएनजेपी अस्पताल, आईटीओ, सचिवालय, एनडीएमसी, आईपी इमरजेंसी, आईजी स्टेडियम, तिलक मार्ग, चिड़ियाघर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, डिफेंस कॉलोनी, मूलचंद, ग्रेटर कैलाश, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट और इन इलाकों के आसपास के सभी इलाकों में आज पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड की अपील
दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाकों के लोगों से अपील की है कि वो अपनी जरूरत के अनुसार पानी पहले से ही स्टोर करके रख लें. वहीं, दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर प्रभावित इलाकों में वॉटर टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली जल बोर्ड ने अलग-अलग इलाकों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं.
सेंट्रल कंट्रोल रूम: 1916, 011-66587300
I.P.P/स्टेशन: 011-23370911
चंद्रावल: 011-23810930
ग्रेटर कैलाश: 011-23537397, 23677129
राजेंद्र नगर: 011-29234746, 011-29234747
जल सदन: 011-29819035
साउथ दिल्ली: 011-29233037
गुरुग्राम में भी पानी की किल्लत
गुरुग्राम सेक्टर 37 की ILD GREEN सोसाइटी में 36 घंटे से पानी की सप्लाई नहीं है. इसी को देखते हुए सोसाइटी की महिलाएं खाली बाल्टियां लेकर एसटीपी ऑफिस पहुंचीं. सोसाइटी में पीने के पानी से लेकर नहाने धोने तक का पानी लोगों को नसीब नहीं हो रहा है. दरअसल, सोसाइटी में अवैध तौर पर पानी का कनेक्शन लिया गया था, जिसके चलते विभाग ने सोसाइटी के पानी के कनेक्शन को काट दिया और पानी का संकट खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए पूछा कि अगर पानी का कनेक्शन अवैध था तो OC सर्टिफिकेट कैसे जारी किया गया.