scorecardresearch
 

वसंत कुंज, लाजपत नगर समेत दिल्ली के इन इलाकों में आज बंद रहेगी पानी की सप्लाई, जल बोर्ड ने दी जानकारी

दिल्ली जल बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक दक्षिण दिल्ली में साफ पानी के पंप हाउस के मुख्य पंप सेटों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसके अलावा सराय काले खां के पास पाइप लीकेज  की मरम्मत भी चल रही है. इसके चलते सोनिया विहार स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई 13 मार्च को प्रभावित रहेगी.

Advertisement
X
Delhi Jal Board
Delhi Jal Board

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों पानी की किल्लत की समस्या देखने को मिल रही है. आम लोगों को इसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में मुख्य पंप सेटों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसके चलते इसके अंतर्गत आने वाले इलाकों में 13 मार्च को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा 14 मार्च को पानी का प्रेशर भी काफी स्लो रहेगा. दिल्ली जल बोर्ड ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

Advertisement

इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद

दिल्ली जल बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक दक्षिण दिल्ली में साफ पानी के पंप हाउस के मुख्य पंप सेटों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसके अलावा सराय काले खां के पास पाइप लीकेज  की मरम्मत भी चल रही है. इस वजह से सोनिया विहार स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई 13 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 घंटे के लिए बंद रहेगी. इसके साथ ही 14 मार्च को भी पानी की सप्लाई का प्रेशर कम रहेगा. 

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी ट्वीट के मुताबिक, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के. उत्तर, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर समेत एनडीएमसी के अन्य हिस्सों और उनके आसपास के क्षेत्र में 13 मार्च को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

Advertisement

इमरजेंसी की स्थिति में यहां करें संपर्क

जल बोर्ड ने लोगों से इस दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर कर लेने को कहा है. आपात स्थिति में लोग मंडावली के लिए 22727812, ग्रेटर कैलाश के लिए 29234746, गिरी नगर के लिए 26473720, छतरपुर के लिए 65437020, आईपी के लिए 23370911, 23378761, आर के पुरम के लिए 26193218, जल सदन के लिए 29819035, 29814106, वसंत कुंज के लिए 26137216 और सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 23538495 पर टैंकर के लिए आग्रह कर सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement