दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय में गुरुवार को अचानक एक हिंसक भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ कर डाली. घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में झंडेवालान में स्थित डीजेबी के कार्यालय में 100 से अधिक लोगों की भीड़ को तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक पुलिस वाला उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है. भीड़ आखिरकार कांच के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसती नजर आती है.
आम आदमी पार्टी ने इस तोड़फोड़ के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है. आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी के गुंडे दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में घुसे और बर्बरता की. उन्होंने मुझे चुनौती दी और किसानों का समर्थन करने और उनके लिए बोलने के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी. सीसीटीवी फुटेज है. यह साफ है कि यह घटना दिल्ली पुलिस की मदद से हुई है.
BJP goons have attacked the @DelhiJalBoard headquarters. My entire office has been vandalized. Staff has been threatened. pic.twitter.com/iEwhaGBYRB
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
AAP विधायक और डीजेबी के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा द्वारा शेयर किया गया एक और वीडियो भीड़ से होने वाले नुकसान को दिखाता है. भीड़ ने खिड़कियों के शीशे, दरवाजे तोड़ दिए और कार्यालय में तोड़फोड़ की है. ट्वीट में, राघव चड्ढा ने हमले के लिए 'बीजेपी के गुंडों' पर आरोप लगाया और कहा कि इस घटना ने कर्मचारियों को हतोत्साहित कर दिया है.
ये बेहद शर्मनाक है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2020
भाजपा समझ ले कि आम आदमी पार्टी और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम साँस तक किसानों के साथ है।इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते।मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें https://t.co/4FvRWRwVt1
इसके बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना को शर्मनाक करार दिया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "ये बेहद शर्मनाक है. बीजेपी समझ ले कि आम आदमी पार्टी और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम सांस तक किसानों के साथ है. इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते. मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि बीजेपी के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें."
बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं की अगुआई में @raghav_chadha पर हमला.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2020
देखिए किसान आंदोलन को समर्थन देने पर बदला लेने पहुँचे बीजेपी के नेताओं को https://t.co/Y0HbQF7gmo
राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस घटना को बीजेपी प्रायोजित ही बताने की कोशिश की है. घटना का एक वीडियो री-ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं की अगुआई में राघव चड्ढा पर हमला. देखिए किसान आंदोलन को समर्थन देने पर बदला लेने पहुंचे बीजेपी के नेताओं को."
राघव चड्ढा ने हमले को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी और उनके गुंडों ने झंडेवाला स्थित दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर आज हमला बोला है. बीजेपी के सैकड़ों नेता व गुंडे आज दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर आए. मुख्य दरवाजा फांद कर उसे पूरी तरह से तोड़ दिया और अंदर घुस गए. सीधा अंदर घुसते हुए वो दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सेल पर आए, जहां पर मेरा कार्यालय है. वहां आकर उन्होंने पूरे रिसेप्शन क्षेत्र से लेकर उपाध्यक्ष सेल तक के तमाम दरवाजे, खिड़कियां ग्लास, पूरी तरीके से तोड़ दिए. पूरे ऑफिस को तोड़ दिया. वहां पर हमारे कंप्यूटर, प्रिंटर, गमले सब कुछ मौजूद था, वह सारे तोड़ दिए. मेरे कमरे में मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी थी, उसे तोड़ दिया. मेरे पूरे कार्यालय को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया. स्टाफ को मारा और बुरी तरह से धमकाया."
आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि बीजेपी के लोग हमारी हत्या भी करा सकते हैं. हम में से किसी की भी हत्या करा सकते हैं. लेकिन जैसा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अंतिम सांस तक देश के किसान के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमारी आखिरी सांस तक हमारे शरीर, मन से हर प्रकार से केवल देश के किसान के हक की लड़ाई लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी के इन हमलों से डरने वाले नहीं हैं. मैं बीजेपी के गुंडों को बीजेपी के नेताओं को कहना चाहता हूं कि यह वह कान खोल कर सुन लें.