scorecardresearch
 

दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही, पाइप लाइन की सफाई कर रहे युवक की मौत, 2 लापता

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके के निहार विहार क्षेत्र में जल बोर्ड का काम चल रहा था. नजफगढ़ ड्रेन पर बनाए जा रहे सीवर पाइप लाइन की सफाई करने के लिए मजदूर 30 फीट की गहराई में नीचे उतरे थे.

Advertisement
X
घटनास्थल की तस्वीर (ANI)
घटनास्थल की तस्वीर (ANI)

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से अचानक पानी छोड़े जाने के बाद पाइप लाइन की सफाई कर रहे तीन मजदूर पानी में डूब गए. डूबने की वजह से एक की मौत हो गई है, वहीं दो मजदूरों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके के निहार विहार क्षेत्र में जल बोर्ड का काम चल रहा था. नजफगढ़ ड्रेन पर बनाए जा रहे सीवर पाइप लाइन की सफाई करने के लिए मजदूर 30 फीट की गहराई में नीचे उतरे थे.

हैरान करने वाली बात यह है कि दिल्ली जल बोर्ड ने इसी दौरान पानी छोड़ दिया और तीनों मजदूर पानी में फंस गए. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जहां मौके पर पहुंची बचाव टीम ने एक मजदूर को बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि दो अन्य मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement

मृतक मजदूर का नाम शाहरुख (25) था, वह यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था. जबकि दो अन्य मजदूर 19 वर्षीय अंकित और 25 वर्षीय देवेंद्र शर्मा लापता बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड ने ड्रेनेज सिस्टम को साफ करने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी ईआईएल को दी है. कंपनी का कहना है कि जलबोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. फिलहाल ख्याला थाना पुलिस ने जल बोर्ड के लिए मजदूरों से काम करवा रही प्राइवेट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement