scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्‍ली जलबोर्ड ने 14 इंजीनियर को सस्‍पेंड किया

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बाद दिल्‍ली जल बोर्ड ने शनिवार को उन 14 इंजीनियर को सस्‍पेंड कर दिया, जिनके खिलाफ सीबीआई ने सीवरेज उपकरणों को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था.

Advertisement
X
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बाद दिल्‍ली जल बोर्ड ने शनिवार को उन 14 इंजीनियर को सस्‍पेंड कर दिया, जिनके खिलाफ सीबीआई ने सीवरेज उपकरणों को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था.

Advertisement

गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली जल बोर्ड को सीवरेज उपकरणों की आपूर्ति में कथित रूप से धोखाधड़ी और जालसाजी के पांच मामले दर्ज किए थे, जिनमें एक निजी कंपनी के साथ ही आठ कार्यकारी इंजीनियरों और छह जूनियर इंजीनियरों का नाम था. ये मामले कथित रूप से नकली, घटिया मोटर पंपों, गियर बॉक्स और मशीनरी, मल शोधन संयंत्रों में इस्तेमाल किए जाने वाले कल पुजरे को अनाप शनाप कीमतों पर खरीददारी आदि से शामिल थे. ऐसा आरोप है कि दिल्ली जल बोर्ड ने मुंबई स्थित कंपनी ऐसेनप्रो को उपकरणों की आपूर्ति के लिए मंजूरी दी थी.

सूत्रों के मुताबिक इन्‍हें सस्‍पेंड करने के निर्देश अरविंद केजरीवाल ने दिए थे, जो दिल्‍ली जलबोर्ड के अध्‍यक्ष हैं. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जल्द कार्रवाई शुरू करने का वादा करते हुए कहा है कि वे वर्तमान समय में राष्ट्रमंडल खेल और दिल्ली जलबोर्ड की फाइलों का अध्ययन कर रहे हैं और कांग्रेस को नहीं छोड़ेंगे. केजरीवाल ने समाचार चैनलों से कहा, हम राष्ट्रमंडल खेल और सभी जल बोर्ड फाइलों का अध्ययन कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा गठित की है. कुछ दिनों में पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देंगे.

Advertisement

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के आठ विधायक आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, जिसके पास 28 विधायक हैं. यह पूछे जाने पर कि यदि कांग्रेस ने समर्थन वापस लेने का निर्णय किया तो क्या होगा, उन्होंने कहा, हम कार्रवाई शुरू करेंगे. कांग्रेस समर्थन वापस ले सकती है. कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले सकती है, यदि सरकार कल गिरनी है तो उसे आज ही गिर जानी दीजिये.

Advertisement
Advertisement