ऐन चुनाव से पहले शीला सरकार एक मुसीबत में पड़ती नजर आ रही है. जल बोर्ड में करोड़ों के ठेके देने के मामले में धांधली को लेकर सीबीआई ने चार केस दर्ज कर लिए हैं. आरोप है कि चहेती कंपनियों को ठेके दिलाने के लिए टेंडर की शर्तें तोड़ी मरोड़ी गईं.
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो पहले से ही कह रहे हैं कि दिल्ली के हर बड़े प्रोजेक्ट में घोटाले होते रहे हैं. दिल्ली जलबोर्ड में घोटाले के खुलासे के बाद बीजेपी और दूसरी पार्टियों ने शीला सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. सब एक सुर में कहने लगे कि वो बहुत पहले से जलबोर्ड में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं.
दिल्ली जलबोर्ड में घोटाले के खुलासे ने विरोधियों को शीला सरकार पर हमला का मौका दे दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया और कहा, 'घोटालों की वजह से ही दिल्ली को पीने लायक पानी नहीं मिल पा रहा है.'
मौके पर चौका मारने में अरविंद केजरीवाल भी पीछे नहीं रहे. केरजीवाल ने कहा कि जलबोर्ड में भ्रष्टाचार की वजह से ही दिल्लीवालों के लिए पानी के दाम 18 गुना तक बढ़ चुके हैं. जलबोर्ड में टेंडर देने में धांधली के साथ ही नए मीटरों की खरीद में भी भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है. जाहिर है जलबोर्ड और शीला सरकार दोनों के लिए इन आरोपों से निजात पाना आसान नहीं होगा.