scorecardresearch
 

दिल्ली के इन इलाकों में 12 और 13 जनवरी को नहीं होगी पानी की सप्लाई, दिल्ली जल बोर्ड ने किया ऐलान

उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में 12 जनवरी सुबह 10 बजे से लेकर 13 जनवरी की रात 10 बजे तक पानी सप्लाई प्रभारित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से कहा है कि असुविधा से बचने के लिए पानी स्टोर करके चलें. बोर्ड के मुताबिक, हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में नई पाइप लाइनों को आपस जोड़ा जाना है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

पानी की सप्लाई को लेकर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने बयान जारी किया है. बोर्ड ने बताया है कि 12 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. लोगों से कहा गया है कि असुविधा से बचने के लिए पानी स्टोर करके रखें. बोर्ड के मुताबिक, पानी की नई पाइपलाइन जोड़ने के चलते घरों में पानी नहीं आएगा.

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, हैदरपुर जल शोधन संयंत्र (Haiderpur Water Treatment Plant) में नई पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने के काम किया जा रहा है. इसके कारण अगले गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी.

Advertisement

इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई

बोर्ड के मुताबिक उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों और कॉलोनियों में 12 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 13 जनवरी को रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ''डीजेबी नई पाइपलाइनों के इंटरकनेक्शन पर काम कर रहा है, जो हैदरपुर जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) चरण- I में पानी को ले जाती है. विकास कार्य के चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.''

पानी स्टोर करें लोग

दिल्ली जल बोर्ड ने यह भी कहा है कि असुविधा के बचने के लिए लोग पानी स्टोर करके चलें. दरअसल, 12 से लेकर 13 जनवरी तक कुछ इलाकों में पानी नहीं पहुंचेगा. ऐसे में उन इलाके के लोगों को पानी की परेशानी नहीं हो.

Advertisement

पानी की पाइपलाइन फटने से हुई थी एक की मौत

गौरतलब है कि 7 जनवरी को दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पानी की पाइपलाइन फट गई थी. इस घटना में एक युवक की मौत तक हो गई थी. वहीं, जहां पाइपलाइन फटी थी, वहां मौजूद दुकान भी टूट-फूट गई थी. मौके पर पुलिस भी पहुंची थी और बाद में पाइपलाइन को जल विभाग ने ठीक किया था.

Advertisement
Advertisement