राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर एक बार फिर हजारों प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले हफ्ते भी यहां प्रदर्शन हुआ था. इस बार हुए प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अलका लांबा भी नजर आईं. जुमे की नमाज के बाद जब प्रदर्शनकारी जुटना शुरू हुए तो स्पीकर वाली जगह पर अलका लांबा भी नज़र आईं.
अलर्ट पर है दिल्ली पुलिस
जुमे की नमाज़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. बता दें कि पिछले शुक्रवार को नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हुआ था. इसी कारण आज पूरे रूट पर दिल्ली पुलिस तैनात की गई है, इतना ही नहीं ड्रोन कैमरे से भी नज़र रखी जा रही है. हालांकि, आज पहले ही कहा जा रहा था कि आज का विरोध शांतिपूर्ण हुआ था.
Delhi: Congress leader Alka Lamba is also present at the protest against #CitizenshipAmendmentAct, outside Jama Masjid. pic.twitter.com/qjhpUQuRd9
— ANI (@ANI) December 27, 2019
पिछले हफ्ते मौजूद थे चंद्रशेखर आजाद
बता दें कि पिछले हफ्ते हुई नमाज और प्रदर्शन के बाद यहां भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मौजूद थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. अब आज के प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अलका लांबा मौजूद रहीं.
गौरतलब है कि जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आने वाले चुनाव में नागरिकता संशोधन एक्ट, नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन के साथ-साथ जामिया इलाके में हुई हिंसा भी बड़ा मुद्दा बन सकती है. यही कारण है कि राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयार नज़र आ रहे हैं.
दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सीलमपुर, जामियानगर इलाके में हिंसा हो चुकी है. बीते दिनों जामिया नगर, सीलमपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने जुमे की नमाज पढ़ने के बाद पुलिस पर पत्थरबाजी की थी और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी.