जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कैंपस में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने लावण्या के इंसाफ और तमिलनाडु में एबीवीपी की महामंत्री निधि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के मामले में मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि लावण्या के इंसाफ के लिए जेएनयू की छात्रा एवं ABVP की महामंत्री निधि त्रिपाठी तमिलनाडु में सीएम ऑफिस के बाहर 14 फरवरी को प्रोटेस्ट कर रही थी. इस दौरान उन्हें तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ कई संगीन धाराएं लगाए थीं. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लावण्या के इंसाफ और निधि त्रिपाठी की जल्द से जल्द रिहाई के लिए जेएनयू कैंपस में जोरदार प्रदर्शन मार्च निकाला.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जेएनयू के पूरे कैंपस से होता हुआ गंगा ढाबा तक पहुंचा. दरअसल, एबीवीपी के कार्यकर्ता तमिलनाडु सरकार के खिलाफ यहां प्रोटेस्ट कर रहे हैं. बीते दिनों में लावण्या नाम की छात्रा को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए कहा जा रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर लिया था.
इस घटना के खिलाफ एबीवीपी के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी सिलसिले में 14 फरवरी को जेएनयू की छात्रा एवं एबीवीपी की महामंत्री निधि त्रिपाठी तमिलनाडु में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मामले में निधि त्रिपाठी की रिहाई के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का आरोप है तमिलनाडु सरकार लावण्या को इंसाफ दिलाने के लिए सही से काम नहीं कर रही है. वहीं एबीवीपी के छात्रों को गिरफ्तार करके तमिलनाडु सरकार ने बेहद कायरता पूर्ण कदम उठाया है. एबीवीपी के छात्र यूनियन के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि अगर तमिलनाडु सरकार जल्द से जल्द निधि त्रिपाठी को रिहा नहीं करती है, तो एबीवीपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरेंगे.