scorecardresearch
 

शरजील इमाम को लेकर पटना से दिल्ली पहुंची पुलिस, पूछताछ में खुलेंगे राज

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र शरजील इमाम को आज बुधवार को पटना से दिल्ली लाया गया. शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज है और उससे भड़काऊ भाषण को लेकर पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
शरजील इमाम को जहानाबाद से किया गया गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
शरजील इमाम को जहानाबाद से किया गया गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

Advertisement

  • दिल्ली पुलिस ने शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था
  • प्रक्रिया में देरी की वजह से कल नहीं लाया जा सका दिल्ली

राजद्रोह के मामले में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र शरजील इमाम को आज बुधवार को पटना से दिल्ली लाया गया है. डीसीपी एयरपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम शरजील को लेकर एयरपोर्ट से निकल गई है. सुरक्षा कारणों से लोग अंदर से ही किसी दूसरे गेट से निकल गए.

गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद कोर्ट से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था, लेकिन प्रक्रिया में देरी की वजह से उसे दिल्ली नहीं लाया जा सका. देर रात उसे पटना के महिला थाने में रखा गया था. शरजील को लेकर दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंची.

अधिकारिक सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने शरजील इमाम के छोटे भाई से पूछताछ की थी, जिसके बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर शरजील इमाम को बिहार और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में धर दबोचा गया. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार दोपहर को हुई है.

Advertisement

शरजील की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में 36 घंटे के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: 5 टीमें, मुंबई-पटना में छापे, पुलिस ने बताई शरजील को पकड़ने की फुल स्टोरी

'जांच में करेंगे सहयोग'

दावा किया जा रहा है कि शरजील इमाम शहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के मुख्य संयोजकों में से एक है. गिरफ्तारी के बाद शरजील इमाम ने कहा कि मैंने दिल्ली पुलिस के सामने 28 जनवरी 2020 को दोपहर 3 बजे सरेंडर कर दिया. मैं पहले भी जांच में सहयोग करना चाहता था. मुझे न्याय व्यवस्था में भरोसा है. मेरी सुरक्षा अब दिल्ली पुलिस के हाथ में है. शांति बने रहने दें.

शरजील इमाम की वकील मीशिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि हम जांच प्रक्रिया में सहयोग करना चाहते हैं.

मुजम्मिल इमाम से पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी. शरजील की तलाश में कई और जिलों में दबिश डाली जा रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमित शाह बोले- शरजील इमाम के बोल कन्हैया कुमार से ज्यादा खतरनाक, अब जेल की हवा खाएंगे

पटना हवाईअड्डे समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. बिहार और नेपाल सीमा पर भी पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया गया था. शरजील के नेपाल भागने की भी आशंका जताई जा रही थी. गौरतलब है कि शरजील के खिलाफ अरुणाचल, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किए थे, तभी से शरजील फरार चल रहा था.

Advertisement
Advertisement