दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस ने जिन पांच लोगों को पकड़ा है उनमें से दो नाबालिग हैं. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में किशन, उम्र- 20 साल, जीशान, उम्र- 18 साल और रितिक, उम्र- 18 साल हैं. रितिक ने सर्वोदय स्कूल से नौंवी तक की पढ़ाई की है. जीशान ने 11वीं तक की और किशन ने ग्रेजुएशन की है.
वहीं आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी ने शनिवार को छेड़छाड़ मामले में AIIMS जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि "भाजपा की दिल्ली पुलिस के राज में न महिलाएं सुरक्षित हैं न स्कूली बच्चे. स्कूल से छुट्टी के बाद घर आ रही छात्रा से छेड़छाड़ की जाती है. जब उसका भाई विरोध करता है तो उसे चाकू मार दिया जाता है. क्या दिल्ली पुलिस का एक ही काम है कि भाजपा के नेताओं को सुरक्षा देनी है?"
AAP विधायक ने पीड़ित परिवार को आम आदमी पार्टी और सरकार की तरफ से मदद देने का आश्वासन भी दिया है. कालकाजी क्षेत्र से विधायक आतिशी ने छेड़छाड़ मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा "आखिरकार पूरे शहर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था क्यों चरमरा रही है? क्यों अपराधियों को लगता है कि हम चाकू चला सकते हैं और किसी को मार सकते हैं. हम पर कोई भी कार्रवाई नहीं होगी. क्यों एक लड़की जो स्कूल से वापस आ रही है वह सुरक्षित नहीं है? क्यों जब उसका भाई बचाने जाता है तो उस पर चाकू चला दिया जाता है?"
आगे आतिशी ने कहा कि परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्हें हर प्रकार की मदद हमारी पार्टी और सरकार की तरफ से मिलेगी. हमने डॉक्टरों से भी बात की है और हम आईसीयू में मिलकर भी आए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा पहले से बेहतर है और खतरे से बाहर है लेकिन अभी भी उसे कई दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा.
'जनता को कौन सुरक्षित रखेगा'
इससे पहले शुक्रवार को खिचड़ीपुर में एक बच्ची की हत्या के मामले में आरोप लगाते हुए AAP नेता आतिशी ने पूछा था कि "क्या दिल्ली पुलिस के पास भाजपा के नेताओं, वीआईपी को सुरक्षा देने के सिवा कोई काम नहीं है. दिल्ली की जनता को सुरक्षित कौन रखेगा, किसकी जिम्मेदारी है?"
कालकाजी छेड़छाड़ मामले में आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि थाने से 10 कदम दूर इस प्रकार की घटना होती है. पुलिस को शर्म आनी चाहिए. भाजपा को शर्म आनी चाहिए जो इस पुलिस को चलाती है. हम इस शहर में किसी को भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं. क्या अब हमारे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाएंगे? यह दो बच्चे कक्षा खत्म होने के बाद स्कूल से वापस आ रहे थे तब बीच सड़क पर यह घटना होती है. वह लड़की जो स्कूल जाती है क्या वह बिना कोई बदतमीजी हुए स्कूल से वापस नहीं आ सकती है. जब उसका भाई बदतमीजी करने से रोक रहा था तो उसे चाकू मार दिया जाता है. अब वो अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
AAP विधायक आतिशी ने बताया कि उनकी डीसीपी से फोन पर बातचीत हुई है और वो पूरे मामले में जल्द ही डीसीपी से मुलाकात भी करेंगी. आतिशी ने मांग करते हुए कहा कि मामले का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.