scorecardresearch
 

कांवड़ कैंप पहुंचे केजरीवाल, बोले- उन्नाव पीड़िता को इंसाफ मिलना चाहिए

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को कांवड़ कैंप पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने कांवड़ियों के साथ भोजन किया. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. पीड़िता के परिवार के साथ हो रही घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

मुख्यमंत्री केजरीवाल सोमवार को पूर्वी दिल्ली के अप्सरा बॉर्डर स्थित शिव कावड़ सेवा समिति कैंप पहुंचे जहां उन्होंने कावड़ियों के साथ बैठकर भोजन किया. उन्होंने कावड़ियों को अपने हाथ से भोजन भी कराया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कावड़ में मौजूद तमाम कांवड़ियों से उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से 173 कांवड़ शिविर कैंप लगाए गए हैं, जहां देशभर से लोग हरिद्वार जाकर कावड़ लेकर आते हैं और दिल्ली से होकर गुजरते हैं. उनके लिए व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement

केजरीवाल ने उन्नाव में हुई घटना की निंदा की और कहा कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. एक के बाद एक जिस तरह से उसके परिवार के साथ घटनाएं हो रही हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. उनको (आरोपी) सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज को अच्छा संदेश मिल सके.

Advertisement
Advertisement