scorecardresearch
 

Kargil Vijay Diwas: कारगिल के शहीदों को अनोखे अंदाज में दी गई श्रद्धांजलि, दिल्ली में हर शहीद के नाम पर पौधारोपण

कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही अहम दिन माना जाता है. भारत में हर साल 26 जुलाई को ये दिवस मनाया जाता है. इसी दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल में जंग खत्म हुई थी. लगभग 60 दिनों तक चले इस युद्ध में हमारे देश की सेना ने जीत हासिल की थी.

Advertisement
X
कारगिल शहीदों के नाम पर पौधारोपण अभियान
कारगिल शहीदों के नाम पर पौधारोपण अभियान

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली में देश के शहीदों को समर्पित युवाओं के एक संगठन ने अनोखा अभियान शुरू किया है. यह संगठन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मौजूद पार्कों में कारगिल के शहीदों की याद में पौधारोपण कर रहा है. इस अभियान का आगाज बदरपुर के अटल पार्क से किया गया. जहां कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके नाम से पौधे लगाए गए. 

Advertisement

हर वर्ष मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस
दरअसल, कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही अहम दिन माना जाता है. भारत में हर साल 26 जुलाई को ये दिवस मनाया जाता है. इसी दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल में जंग खत्म हुई थी. लगभग 60 दिनों तक चले इस युद्ध में 26 जुलाई के दिन हमारे देश के जांबाज फौजियों ने जीत हासिल की थी. तभी से कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है.

हर कारगिल शहीद के नाम पर पौधा
देश के शहीदों को समर्पित स्वाभिमान देश का नामक संगठन ने कारगिल के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. वे सभी शहीदों के नाम से दिल्ली के पार्कों में पोधारोपण कर रहे हैं. हर पौधे को एक कारगिल शहीद के नाम समर्पित किया गया है. इसीलिए हर पौधे पर एक कारगिल शहीद के नाम की तख्ती लगी है.

Advertisement

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी का कहना है कि कारगिल के शहीदों की याद में उनका पौधारोपण अभियान पूरे दिल्ली में चलेगा. इसकी शुरुआत अटल पार्क से की गई है, जहां 50 पौधे शहीदों के नाम पर लगाए गए हैं. इसके बाद दिल्ली के महाराणा प्रताप पार्क, सैनिक फार्म पार्क, जनरल विपिन रावत पार्क, भगवान परशूराम पार्क और विश्वकर्मा पार्क में पौधे लगाए जाएंगे.

पौधों की देखरेख करेंगी RWA
सुरेंद्र के मुताबिक, कारगिल के 527 शहीदों के नाम पर 527 पौधे लगाए जा रहे हैं. साथ ही हर शहीद के नाम की तख्ती हर पौधे के साथ लगाई जा रही है. जहां जहां भी पौधे लगाए जा रहे हैं, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी उन इलाकों की RWA को दी गई है. उनका कहना है कि इस अभियान का मकसद केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना ही नहीं है, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाना भी है.

रेलवे पुलिस बैंड की प्रस्तुति
अटल पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और पौधारोपण कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम में कुछ शहीदों के परिवार भी मौजूद रहे. जिन्हें संगठन की ओर से मंच पर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा रेलवे पुलिस का बैंड, जिसने राष्ट्रगीत और देशभक्ति की गीतों की धुन बजाकर सबका ध्यान खींचा.

Advertisement

शहीद स्वाभियान यात्रा
आपको बता दें कि स्वाभिमान देश का, वहीं संगठन है, जिसने साल 2018 में देश के लिए शहादत देने वालों शहीदों के लिए 25000 किमी की शहीद स्वाभिमान यात्रा निकाली थी. यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर देश के सभी राज्यों में गई थी और फिर 95 दिनों बाद वापस लौटी थी. इस यात्रा का मकसद शहीदों को श्रद्धांजलि देना और उनके परिवारों की समस्याओं का समाधान कराना था. 

मथुरा में टैंक के साथ शहीद स्मारक
इसी संगठन ने यूपी के मथुरा में शहीद बबलू सिंह का स्मारक बनवाने का बीड़ा उठाया है, जिसके लिए एक टैंक भी सेना से लिया गया है. यह स्मारक अक्टूबर 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं पर सेना से लिया गया टैंक स्थापित किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement