scorecardresearch
 

केजरीवाल को शाह ने दी चुनौती, कहा- प्रवेश वर्मा से कर लो बहस, तैयार हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीडी ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो दूसरे के कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है.

Advertisement
X
गृहमंत्री अमित शाह (Photo- PTI)
गृहमंत्री अमित शाह (Photo- PTI)

Advertisement

  • अमित शाह का सीएम केजरीवाल पर हमला
  • कहा- विज्ञापन देकर लोगों को गुमराह कर रहे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीडी ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो दूसरे के कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है.

अमित शाह ने कहा कि कल एक ऐड देखा जिसमें केजरीवाल ये कह रहे हैं कि हर घर को जल मिलेगा, लेकिन केजरीवाल साहब ये भूल गए कि ये सपना प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को दिखया था.

उन्होंने कहा, 'मैं केजरीवाल साहब से कहूंगा कि जरा वो उसका बजट ही बता दें, कितना बजट इस योजना में खर्च किया जाएगा. केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया, लेकिन आखिर के 3 महीने के अंदर सिर्फ विज्ञापन देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. केजरीवाल चाहें तो हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के साथ कहीं पर भी बहस कर लें, हम तैयार हैं.'

Advertisement

जनता अब बीजेपी को मौका देगी: शाह

शाह ने कहा, 'केजरीवाल साहब ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अपना नाम लगाकर जनता को गुमराह किया. जनता ने आम चुनाव में सातों सांसद बीजेपी से चुना, अब विधानसभा चुनावों में भी दिल्ली की जनता बीजेपी को मौका देगी.'

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने जो दिल्ली के विकास का नक्शा खींचा है, समयबद्ध तरीके से उन कामों को पूरा करने की प्लानिंग भी की गई. विकास के काम करने की नई संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री जी ने रखी है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि 5 साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे 5 साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे 5 साल में उसका भूमि पूजन करती थी और अगले 5 साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी, काम तो होता ही नहीं था.'

शाह ने कहा कि 1984 के सिख दंगों को कोई नहीं भुला सकता है, लेकिन कई सालों से उनके गुनहगारों को बचाया जा रहा था, लेकिन हमारी सरकार आई और हमने तमाम गुनहगारों को जेल में डाला.

Advertisement
Advertisement