scorecardresearch
 

दिल्ली: कई सरकारी इमारतों को NOC नहीं, फायर फाइटिंग ट्रेनिंग का होगा आयोजन

दिल्ली फायर सर्विस द्वारा दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी जल्द से जल्द सरकारी इमारतों में आग से जुड़े सुरक्षा उपकरणों की उचित व्यवस्था के साथ इमारतों की एनओसी के बारे में बताए.

Advertisement
X
डीजीएचएस की बिल्डिंग में लगी आग (फोटो-ANI)
डीजीएचएस की बिल्डिंग में लगी आग (फोटो-ANI)

Advertisement

दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की बिल्डिंग में आग लगने की घटना के बाद सरकारी इमारतों में आग की सुरक्षा को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को चिट्ठी लिखी गई है.

दिल्ली फायर सर्विस द्वारा दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी जल्द से जल्द सरकारी इमारतों में आग से जुड़े सुरक्षा उपकरणों की उचित व्यवस्था के साथ इमारतों की एनओसी के बारे में बताए.

बता दें दिल्ली के सरकारी इमारतों में मेंटेनेंस का जिम्मा दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग का है. दिल्ली सरकार के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने इस बात की पुष्टि की है कि कड़कड़डूमा डीजीएचएस की बिल्डिंग में आग से सुरक्षा के उपकरण पर्याप्त नहीं थे. यही वजह है कि एनओसी भी नहीं मिली. गर्ग ने कहा कि वो डीजीएचएस को नोटिस देकर जवाब मांगेंगे.

Advertisement

ज्यादातर सरकारी इमारतों को NOC नहीं

दिल्ली फायर सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक जिन सरकारी प्रतिष्ठानों को एनओसी मिली है, उसमें पुलिस हेडक्वार्टर, दिल्ली सचिवालय और सरकारी अस्पताल शामिल हैं. कड़कड़डूमा के डीजीएचएस के एक और प्रतिष्ठान यूटीसीएस के पास भी एनओसी नहीं है.

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के जिम्मे शास्त्री भवन, इंद्रप्रस्थ भवन, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, सीजीओ कॉम्प्लेक्स नंबर 14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स नंबर 16 के पास भी फायर का एनओसी नहीं है. आज तक ने दिल्ली फायर सर्विस की वेबसाइट पर एनओसी पाने वालों की लिस्ट खंगाली तो यह सभी नाम गायब थे.

फायर फाइटिंग ट्रेनिंग का होगा आयोजन

सरकारी इमारतों की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली फायर सर्विस फायर सेफ्टी का आयोजन करेगा. जिसमें होटल और गैस सर्विस सेक्टर से जुड़े लोगों से शामिल होने की अपील की जाएगी. सभी मार्केट एसोसिएशन से भी अपील की जाएगी कि वह फायर फाइटिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर आग से बचने के उपाय सीखें. दिल्ली फायर सर्विस का यह अभियान जुलाई के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement