scorecardresearch
 

दिल्ली: करोल बाग इलाके में 4 गाड़ियों में लगी आग, आधी रात में मची अफरा-तफरी

घटना रात करीब एक बजे की है, करोल बाग की महाराणा पीताप मार्किट में कार रिपेयरिंग का काम होता है और आग का शिकार हुई चारों गाड़ियां भी रिपेयरिंग के लिए खड़ी थीं कि अचानक उनमें आग लग गई.

Advertisement
X
कारों में लगी आग (फोटो-पुनीत-aajtak.in)
कारों में लगी आग (फोटो-पुनीत-aajtak.in)

Advertisement

राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके की महाराणा प्रताप मार्किट में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 4 गाड़ियों में आग लग गई. जिसके बाद पूरे इलाके में अचानक अफरा-तफरी मच गई.  चीख पुकार की आवाज सुनकर सोते हुए लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि सड़क पर खड़ी चार कारों में आग लगी थी.  

घटना रात करीब एक बजे की है, करोल बाग की महाराणा पीताप मार्किट में कार रिपेयरिंग का काम होता है और आग का शिकार हुई चारों गाड़ियां भी रिपेयरिंग के लिए खड़ी थीं कि अचानक उनमें आग लग गई. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक कारें जलकर खाक हो गईं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इनमें से एक कार में सीएनजी का सिलेंडर भी रखा था. गनीमत ये रही कि सिलेंडर नहीं फटा. जिस दुकान के पास कारों में आग लगी उसके ठीक ऊपर मकान में काफी लोग रहते हैं. आग की लपटें इतनीं तेज़ थी कि लोग घरों से भागकर बाहर आ गए.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन सवाल ये है कि रिपेयरिंग के लिए खड़ी कारों में आग कैसे लगी. क्या किसी शरारती शख्स ने कारों में आग लगाई या आग किसी और वजह से लगी. फिलहाल पुलिस मामले को जानने की कोशिश कर रही है.  

बता दें कि हाल ही में राजधानी दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के शाहीन बाग के अबुल फजल एन्क्लेव में फर्नीचर की एक दुकान में आग लगने से दो बच्चों की मौत हुई थी. वहीं इससे पहले एम्स के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना सामने आई थी.  आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी जो फर्स्ट फ्लोर पर ऑपरेशन थियेटर तक पहुंची थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement