scorecardresearch
 

कठुआ रेप केस: दिल्ली में दिखा गुस्सा, निकाली साइकिल रैली

कठुआ में मासूम के साथ हुई दरिंदगी पर राजधानी दिल्ली के एक साइकिल क्लब ने रविवार सुबह रोष प्रकट किया. क्लब के सदस्यों ने कठुआ गैंगरेप के खिलाफ अपनी साइकिलों पर विरोध स्वरूप पोस्टर लगाए.

Advertisement
X
दिल्ली में दिखा गुस्सा
दिल्ली में दिखा गुस्सा

Advertisement

कठुआ में मासूम के साथ हुई दरिंदगी पर राजधानी दिल्ली के एक साइकिल क्लब ने रविवार सुबह रोष प्रकट किया. क्लब के सदस्यों ने कठुआ गैंगरेप के खिलाफ अपनी साइकिलों पर विरोध स्वरूप पोस्टर लगाए.

इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन के पास विजय चौक तक साइकिल रैली निकाली. करीब 50 की तादाद में साइकिल सवार पहले इंडिया गेट पर जमा हुए और फिर रैली निकाली.

रैली में महिलाएं भी शामिल

इस रैली में महिलाएं भी शामिल थी. महिलाओं ने सरकार से छोटी बच्चियों के साथ रेप पर कड़ी सजा की मांग की. महिलाओं का कहना है कि जब सरकार आधी रात को जीएसटी और नोटबंदी जैसे बड़े फैसले कर सकती है, तो फिर कानून में बदलाव में इतनी देरी क्यों? क्लब में शामिल महिलाओं ने बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के आरोपियों को खुद अपने हाथों से सजा देने की बात कही. महिला सदस्यों के मुताबिक, आरोपियों को ठीक वही सज़ा मिलनी चाहिए जैसा उन्होंने उस बच्ची के साथ किया.

Advertisement

बता दें कि साइकिल सवारों का ये दल हर हफ्ते इंडिया गेट से राजपथ होते हुए विजय चौक तक जाता है. लेकिन कठुआ और उन्नाव की घटना के बाद क्लब के सदस्यों ने इस रविवार घटना के खिलाफ और आरोपियों को कड़ी सजा की मांग के संदेश के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement