राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वेस्ट दिल्ली में पानी की परेशानी से जूझ रहे दिल्ली वालों के लिए मनोज तिवारी का कहना था कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को ठगा है.
उन्होंने कहा कि मुफ्त पानी के नाम पर सीवर का पानी दिल्ली में सप्लाई हो रहा है. और लोग इस पानी से बीमार हो रहे हैं. कोई सुध लेने वाला नहीं है. जनता बेहाल है और दिल्ली के मुख्यमंत्री आराम फरमा रहे हैं. पड़ोसी राज्यों से जो पानी दिल्ली की जनता को मिलना चाहिए वो मिल रहा है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का ये भी कहना था कि दिल्ली के सभी वाटर प्लांट में भरपूर पानी है, जिससे दिल्ली की जनता को पानी मिल सकता है, लेकिन केजरीवाल सरकार पानी देना नहीं चाहती है. दिल्ली सरकार पानी के नाम पर राजनीति कर रही है.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पहुंचीं महिलाओं का कहना था कि पूरा वेस्ट दिल्ली पानी की किल्लत से जूझ रहा है. पानी आता भी है तो कभी रात को दो बजे तो कभी 3 बजे, ऐसे टाइम में लोग पानी भरे या फिर सोएंगे.
गंदे पानी की समस्या से जूझ रही जनता का ये भी कहना था कि इलाके के लोगों को पीने का पानी बाजार से खरीद कर पीना पड़ रहा है. अभी गर्मी शुरू हुई है और पानी की ये स्थिति है तो आने वाले दिनों में दिल्ली वाले कैसे जियेंगे.