दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को पद से जल्द ही हटाया जा सकता है. दिल्ली सरकार बरखा को कानून मंत्री सोमनाथ भारती के आधी रात को विदेशी महिलाओं पर छापेमारी के मुद्दे पर हुई खींचतान के बाद से ही हटाने का मन बना रही थी.
इस बाबत बरखा सिंह का कहना है कि मैंने तो सिर्फ अपनी ड्यूटी की है. मेरे साथ दिल्ली सरकार ऐसा सिर्फ इसलिए कर रही है क्योंकि सोमनाथ भारती को मैंने समन भेजा. यदि महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ ऐसा हो रहा है तो आप ही बताइए कि दूसरी महिलाएं कैसे सुरक्षित कहीं जा सकती हैं. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार ने बरखा सिंह की जगह मैत्रेयी पुष्पा का नाम रिकमेंड किया है.
गौरतलब है कि आधी रात को विदेशी महिलाओं पर छापेमारी के मामले में कानून मंत्री सोमनाथ भारती महिला आयोग के निशाने पर आ गए थे. दिल्ली महिला आयोग ने युगांडा की पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर भारती को पेश होने के लिए समन भी जारी किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए. सोमनाथ बरखा पर कांग्रेस के इशारों पर काम करने का आरोप लगा चुके हैं.