scorecardresearch
 

दिल्लीः इलाज के लिए मुंबई गए कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, डिप्टी CM सिसोदिया संभालेंगे ये 4 विभाग

गोपाल राय करीब 20 दिन के लिए मुंबई इलाज कराने गए हैं. पूर्व में उन्हें रीढ़ की हड्डी में गोली लगी थी, उसी के इलाज के सिलसिले में वो मुंबई गए हैं. गोपाल राय अब तक दिल्ली सरकार में 4 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Advertisement
X
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे
  • पूर्व में उन्हें रीढ़ की हड्डी में गोली लगी थी
  • इलाज के सिलसिले में 20 दिन मुंबई रहेंगे

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को आवंटित सभी विभागों की जिम्मेदारी अगले कुछ दिनों के लिए डिप्टी मनीष सिसोदिया संभालेंगे. गोपाल राय करीब 20 दिन के लिए मुंबई इलाज कराने गए हैं. पूर्व में उन्हें रीढ़ की हड्डी में गोली लगी थी, उसी के इलाज के सिलसिले में वो मुंबई गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दी है. 

Advertisement

गोपाल राय अब तक दिल्ली सरकार में 4 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग (GAD),  विकास विभाग, पर्यावरण विभाग और वन विभाग शामिल है. बता दें कि गोपाल राय आम आदमी पार्टी के दिग्‍गज नेता हैं और उन्‍होंंने 2020 के दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर विधानसभा से जीत दर्ज की है. इससे पहले भी उन्‍होंने इसी विधानसभा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. 

गोपाल राय किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं. उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी थी. इससे पहले पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए गोपाल राय ने कहा था कि पीएम मोदी को बनारस में नहीं, फिक्की के अधिवेशन में उद्योगपतियों के साथ वार्ता में नहीं बल्कि किसानों से सीधे बातचीत करनी चाहिए. छह राउंड की वार्ता हुई किसानों ने मंत्रियों के समझाया, सरकार ने भी प्रेजेंटेशन दिया, सरकार ने माना कि कृषि बिल में कमियां हैं. जब खुद मान रहे हैं कि कमियां हैं तो इसे वापस लेने की जिम्मेदारी केंद्र की बनती है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement