scorecardresearch
 

दिल्ली: CM केजरीवाल और LG के बीच फिर छिड़ी रार, अधिकारी पर एक्शन को लेकर शुरू हुआ वार-पलटवार

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच फिर एक मामले को लेकर तनातनी सामने आई है. यह मामला एक अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई से जुड़ा है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सीएम की सहमति के बिना यह एक्शन हुआ है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल/वीके सक्सेना (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल/वीके सक्सेना (फाइल फोटो)

राजधानी में एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच रार छिड़ गई है. इस बार रस्साकशी एक अधिकारी पर की गई कार्रवाई को लेकर है. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दावा किया गया कि सीएम की सहमति के बिना ही एलडी ने एक अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी. सीएम ऑफिस के इस दावे के बाद अब एलजी दफ्तर की तरफ से सफाई जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि सीएम ऑफिस से जो दावे किए जा रहे हैं, वह भ्रामक और आधे सच हैं.

Advertisement

एलजी सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक बयानों के रूप में झूठे और भ्रामक बयानों को जारी किया जाना चौंकाने वाला है. सीएम दफ्तर के दावे के विपरीत अध्यादेश के प्रभाव में आने के बाद पोस्टिंग या ट्रांसफर से संबंधित एक भी फाइल एलजी सचिवालय को नहीं मिली है. एलजी दफ्तर के अधिकारी ने आगे कहा कि जहां तक किसी अधिकारी के निलंबन का मामला है, प्राधिकरण (एनसीसीएसए) ने कानून के मुताबिक इसकी विधिवत सिफारिश की थी. इस बारे में सीएम एनसीसीएसए के अध्यक्ष के रूप में पूरी तरह से अवगत थे.

नियमों के उल्लंघन की दी गई दलील

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा एलजी किसी भी मामले में पिछले और मौजूदा कानूनों के मुताबिक ही अनुशासनात्मक प्राधिकारी भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि निलंबन के जिस मामले के बारे में बात की जा रही है, वह नियमों के घोर उल्लंघन से संबंधित है. इसमें लोगों को अनुचित लाभ देने की कोशिश की गई है. एलजी दफ्तर की तरफ से सवाल किए गए कि क्या सीएम भ्रष्टाचारियों को बचाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं?

Advertisement

20 जून को केजरीवाल ने बुलाई बैठक

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) के पदेन अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने 20 जून को प्राधिकरण की पहली बैठक बुलाई है. अधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण एक अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पर चर्चा कर सकता है. हालांकि, इससे पहले कि एनसीसीएसए की पहली बैठक बुलाई जा सके, यह स्पष्ट हो गया है कि प्राधिकरण और कुछ नहीं बल्कि एक मॉक बॉडी है. क्योंकि सेवाओं से जुड़े कई प्रस्ताव सीएस द्वारा सीएम और एनसीसीएसए को दरकिनार कर सीधे एलजी को भेजे जा रहे हैं.

पहले भी सामने आए तनातनी के मामले

यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच तनातनी देखी गई है. ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में दिल्ली की गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के ईस्ट कैंपस के उदघाटन को लेकर पेंच फंस गया था. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक दिन पहले बताया था कि यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे. लेकिन उपराज्यपाल निवास ने इस पर आपत्ति जाहिर की थी. एलजी निवास की ओर से बताया गया कि एलजी को आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन करना है और सीएम केजरीवाल को इसकी जानकारी थी.

Advertisement
Advertisement