scorecardresearch
 

दिल्ली: आर्थिक तंगी के चलते वकील ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले हुई थी पिता की मौत

मृतक वकील की पहचान हरेश चंद अग्रवाल के रूप में हुई है. पिछले 4 महीने से कोरोना के चलते कोर्ट का पूरा कामकाज ठप पड़ा हुआ था. ऐसे में कोर्ट में काम न होने के चलते वकील के पास काम नहीं था और उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था.

Advertisement
X
मृतक वकील हरेश चंद अग्रवाल (फोटो- पूनम शर्मा)
मृतक वकील हरेश चंद अग्रवाल (फोटो- पूनम शर्मा)

Advertisement

  • वकील के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है
  • मृतक वकील की पहचान हरेश चंद अग्रवाल के रूप में हुई है

देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ते रहे और लॉकडाउन कई लोगों के लिए संकट भी बन गया है. अब दिल्ली में आर्थिक संकट के चलते एक वकील के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला ACB पहुंचा, FIR में भंवरलाल नामजद

मृतक वकील की पहचान हरेश चंद अग्रवाल के रूप में हुई है. पिछले 4 महीने से कोरोना के चलते कोर्ट का पूरा कामकाज ठप पड़ा हुआ था. इसके चलते वकील के पास काम नहीं था और उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. 52 वर्षीय हरेश काम न होने के चलते अवसाद का भी शिकार हो गया था.

Advertisement

राजनाथ बोले- चीन से बातचीत जारी, कहां तक मामला हल होगा इसकी गारंटी नहीं

हरेश अग्रवाल के परिवार में पत्नी और एक बच्चा भी है. हरीश 2008 से दिल्ली में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रहा था और सुल्तानपुरी में रहता था. कुछ वक्त पहले ही हरेश चंद के पिता की भी मौत हुई थी.

ee650de5-c79c-4795-a69c-d4e51442adce_071820035024.jpg

34 हजार के पार कोरोना के मामले

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 884 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 671 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1038716 हो गई है. अब तक 653751 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26273 पर पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement