दिल्ली में दुकानों की सीलिंग का मामला गर्माता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीलिंग रोकने के लिए एलजी अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी थी, जिसका जवाब देते हुए एलजी दफ्तर ने 'आप' विधायक को सलाह लिख भेजी है.
सोमवार की दोपहर 3 बजे आम आदमी पार्टी के कई विधायक सीलिंग के मुद्दे पर एलजी से बिना वक्त लिए मुलाकात करने पहुंच गए. एलजी दफ्तर के चारों तरफ बेरिकेड्स लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस ने 'आप' विधायकों को बताया कि एलजी बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं, जिसके बाद तमाम विधायक एलजी दफ्तर के नजदीक धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठे AAP के ये विधायक
धरने पर बैठने वाले विधायकों की लिस्ट में योग्य और हाल ही में अयोग्य ठहराए विधायक भी शामिल रहे. इनमे सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान, संजीव झा, बंदना कुमारी, कमांडो सुरेन्द्र, जगदीप सिंह, प्रमिला टोकस, जितेन्द्र तोमर, विशेष रवि, हजारी लाल चौहान, सही राम, ऋतुराज झा, श्रीदत्त शर्मा और राखी बिड़लान धरने पर ये कहते हुए बैठ गए कि जबतक एलजी साहब मुलाकात नहीं कर लेते, वो यूं ही उनका इंतजार करते रहेंगे.
'खोजा जा रहा है सीलिंग मुद्दे का समाधान'
इस बीच उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज को खत लिखकर जवाब दिया. एलजी ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने सीलिंग से जुड़े पहलुओं को समझने के लिए दुकानदारों और व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की थी. एलजी ने बताया कि सीलिंग के मसले पर सभी न्यायिक आदेशों और मौजूदा कानूनों को ध्यान में रखते हुए, संभावित समाधानों का पता लगाया जा रहा है.
LG ने विधायकों को दिया ये सुझाव
उपराज्यपाल ने आगे कहा कि यह एक जटिल मामला है और अगर विधायकों के पास कुछ सुझाव हैं, तो वो खुद या शहरी विकास मंत्री के जरिए लिखित रूप में भेज दें क्योंकि शहरी विकास विभाग वह विभाग है, जो गलियों में मिश्रित भूमि से जुड़े नोटिफिकेशन जारी करने का अधिकार रखता है. एलजी ने अपनी चिट्ठी के अंत मे विधायक को सीलिंग के मुद्दे को बढ़ा-चढ़ा कर पेश ना करने की सलाह भी दी है.
सौरभ भारद्वाज ने दिया जवाब
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने एलजी के पत्र पर प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं की. सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'एलजी ने हमें सीलिंग के मुद्दे पर अर्बन डिवेलेपमेंट मिनिस्ट्री, दिल्ली सरकार को अपने सुझाव भेजने को कहा है. यहां डीडीए के बारे में कुछ बातों का साफ होना बेहद आवश्यक है. दिल्ली में सीलिंग का एक कारण एफएआर भी है, जिसे मास्टर प्लान 2021 में संशोधन करके बढ़ाया जा सकता है और सीलिंग को रोका जा सकता है.'
मास्टर प्लान में डीडीए द्वारा ही संशोधन संभव
आम आदमी पार्टी के मुताबिक दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 में केवल डीडीए द्वारा ही संशोधन किया जा सकता है और स्वयं एलजी डीडीए के चेयरमैन हैं. मास्टर प्लान का दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से कोई लेना-देना नहीं है.