scorecardresearch
 

मुनिरका में MCD ने बनाया पार्क, उप राज्यपाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली के मुनिरका इलाके में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने एक पार्क का उद्घाटन किया. इस पार्क को खास यहां पर रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है. यहां पर पांच हजार परिवार रहते हैं, जिनके लिए इस पार्क का निर्माण कराया गया है.

Advertisement
X
उप राज्यपाल अनिल बैजल
उप राज्यपाल अनिल बैजल

Advertisement

दिल्ली के मुनिरका इलाके में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने एक पार्क का उद्घाटन किया. इस समारोह में दक्षिणी निगम के कई अधिकारी भी शामिल हुए. निगम चुनाव के खत्म होते ही अब निगम का काम शुरू हो चुका है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक पुराने पार्क को फिर से तैयार किया है.

निगम ने दी सुंदर पार्क की सौगात
इस पार्क को खास यहां पर रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है. यहां पर पांच हजार परिवार रहते हैं, जिनके लिए इस पार्क का निर्माण कराया गया है. पार्क के उद्घाटन समारोह में निगम के बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक गीत भी गाया. निगम ने तो अपना काम कर दिया है. लोगों को एक सुंदर पार्क की सौगात निगम के द्वारा दी गई है. बस इसे हमेशा स्वच्छ रखने की जरूरत है.

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तारीफ में बोले बैजल
उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दक्षिणी निगम की बहुत तारीफ की. उनका कहना था कि वो जो भी आईडिया सोचते हैं, उसे सबसे पहले दक्षिणी निगम के साथ साझा करते है और उसके बाद ही उत्तरी निगम को बताते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब इस पार्क को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी यहां पर रहने वाले लोगों की भी है. सभी को स्वच्छता रखनी होगी.

लोगों ने कहा एमसीडी को शुक्रिया
मुनिरका का इलाका गांव वाला इलाका माना जाता है. ऐसे में इतना अच्छा पार्क होने से यहां के लोग काफी खुश हैं. यहां पर रहने वाली महिलाओं ने बताया कि वे बहुत खुश हैं. उनके बच्चे कहीं भी घुम नहीं पाते थे क्योंकि कहीं पार्क नहीं था. महिलाओं ने कहा, 'हम लोग निगम का बहुत धन्यवाद करते हैं कि हमारे इलाके में इतना अच्छा पार्क का निर्माण कराया. अब हम इसे स्वच्छ रखेंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement