scorecardresearch
 

जल संकट पर दिल्ली एलजी ने जलमंत्री आतिशी से की मुलाकात, AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लगाए गंभीर आरोप

बैठक के बाद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करके सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी के हिस्से का 1,050 क्यूसेक पानी मुनक नहर में छोड़ा जाए.

Advertisement
X
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

दिल्ली में जलसंकट के मामले को लेकर सोमवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने जल मंत्री आतिशी से मुलाकात की. उनके साथ शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. उपराज्यपाल और मंत्रियों के संज्ञान में लाया गया कि ऊपरी यमुना नदी बोर्ड (यूवाईआरबी) के अधिकारियों की एक टीम ने जीएनसीटीडी और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार शाम को दिल्ली में मुनक नहर के हेड पर पानी की आपूर्ति का निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि हरियाणा से पानी की आपूर्ति पर्याप्त है.

Advertisement

निरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, यह बताया गया कि हरियाणा ने 09.06.2024 को हरियाणा के मुनक में 2289 क्यूसेक पानी छोड़ा था और मुनक से काकोरी में विशेष रूप से दिल्ली को आपूर्ति के लिए छोड़े गए पानी की मात्रा 1050 क्यूसेक पानी के कोटे के मुकाबले 1161.084 क्यूसेक थी. हालांकि, दिल्ली के बवाना में मुनक नहर से प्राप्त पानी 960.78 क्यूसेक था, जो उस तारीख को 200 क्यूसेक यानी 18% की हानि के बराबर था. स्वीकृत मानदंडों के अनुसार ये हानि 5% से कम होनी चाहिए.

बैठक के बाद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करके सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी के हिस्से का 1,050 क्यूसेक पानी मुनक नहर में छोड़ा जाए. आतिशी और उनके कैबिनेट सहयोगी सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी को लेकर सक्सेना से मुलाकात की. दिल्ली सरकार ने पिछले एक पखवाड़े में बार-बार हरियाणा पर राष्ट्रीय राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है.

Advertisement

आतिशी ने कहा, "वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर कम हो गया है और मुनक नहर से कम पानी आ रहा है. हमने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह मुनक नहर में अधिक पानी छोड़ने के बारे में हरियाणा सरकार से बात करें. दिल्ली के सात ट्रीटमेंट प्लांट पानी के लिए मुनक नहर पर निर्भर हैं. उपराज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे." 

सौरभ भारद्वाज ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं बैठक के बाद AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी दफ्तर ने मीटिंग से पहले उनके फोन लेने की कोशिश की. वह पानी की समस्या को लेकर 11 बजे मीटिंग में LG सचिवालय पहुंचे थे. सौरभ भारद्वाज ने LG को मीटिंग की रिकॉर्डिंग पब्लिक करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर LG के साथ मीटिंग का वीडियो सामने आया तो तहलका मच जाएगा. LG साहब ने गलत और झूठे ढंग से प्रेस रिलीज दी है. इसमें तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया. मैं और आतिशी जब मीटिंग में पहुंचे तो मीटिंग रिकॉर्ड के लिए 3 कैमरे लगाए. उस मीटिंग की रिकॉर्डिंग को LG पब्लिक करें. 

उन्होंने कहा कि मैं एलजी को चुनौती देता हूं. मीटिंग की रिकॉर्डिंग पब्लिक हुआ तो एलजी और भाजपा की पोल खुल जाएगी. जब एलजी हाउस मीटिंग के लिए पहुंचे तो हमारे फोन पुलिस ने लेने की कोशिश की. पुलिस ने हमें रोककर रखा. मंत्रियों के फोन क्यों लेना चाहते थे? LG को वीडियो या आवाज रिकॉर्ड करने का डर था. हमने एलजी से इसे लेकर आपत्ति भी जताई. हमसे फोन लेने के लिए लिखित ऑर्डर भी मांगे. LG द्वारा मीटिंग के नाम पर झूठ प्लांट करना चाहते थे, इसलिए हमारे फोन लेने की कोशिश की गई. 

Advertisement

जीतन राम मांझी पर भी साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BJP ने तीसरी बार NDA सरकार बनाई है. सरकार में ऐसे मंत्री ने शपथ ली है, जिनका मानना है कि भगवान राम काल्पनिक हैं. यानी भगवान राम है ही नहीं. उन्होंने ये तक कहा कि राम से बेहतर और कर्मठ रावण है. जीतन राम मांझी ने ये बात कही है. प्रधानमंत्री ने उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह दी है. भाजपा सवाल का जवाब दे कि क्या भाजपा ये मानती है कि राम काल्पनिक हैं? राम क्या रावण से बेहतर हैं? पीएम मोदी ने जय श्री राम का जवाब जय श्री राम से नहीं दिया. उन्होंने जय जगन्नाथ से जवाब दिया. भाजपा ने ऐसे आदमी को क्यों कैबिनेट मंत्री बनाया? क्या वो जीतन राम मांझी से सहमत हैं?

Live TV

Advertisement
Advertisement