scorecardresearch
 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की नियुक्ति पर LG-केजरीवाल में फिर ठनी

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में स्वाति मालीवाल की नियुक्ति पर फिर विवाद है. उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर नियुक्ति की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
Swati Maliwal
Swati Maliwal

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और LG नजीब जंग के बीच फिर तलवार खींच गई है. इस बार मुद्दा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को लेकर है. उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर नियुक्ति की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

अधिकारों को लेकर फिर लड़ाई
उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से इस मामले में कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने फाइल भेजकर महिला आयोग की नई अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में उनसे मंजूरी नहीं ली. वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि ये नियुक्ति एलजी के अधिकार में नहीं आती.

स्वाति की नियुक्ति पर विवाद
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने अभी हाल ही में बरखा सिंह की जगह स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था. विपक्षी दलों ने इस नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया था क्योंकि स्वाति आम आदमी पार्टी के बड़े नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं. स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ही महिला आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला.

बरखा सिंह का केजरीवाल पर हमला
इस बीच दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बरखा सिंह ने कहा कि केजरीवाल काम करना नहीं केवल लड़ाई करना चाहते हैं. बरखा सिंह ने कहा कि सभी नियुक्तियां संवैधानिक तरीके से होनी चाहिए. केजरीवाल इस बात को भली-भांति जानते हैं.

Advertisement
Advertisement