scorecardresearch
 

सोमनाथ भारती के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने के लिए एलजी ने केंद्र से मांगी इजाजत

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और AAP विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आधी रात को अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ छापेमारी के मामले में उपराज्यपाल नजीब जंग ने उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए केंद्र की मंजूरी मांगी है.

Advertisement
X
Somnath Bharti
Somnath Bharti

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और AAP विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आधी रात को अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ छापेमारी के मामले में उपराज्यपाल नजीब जंग ने उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए केंद्र की मंजूरी मांगी है.

Advertisement

अवकाशप्राप्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश बी एल गर्ग की जांच रिपोर्ट में खिड़की एक्सटेंशन की घटना के मामले में मालवीय नगर पुलिस को एक तरह से क्लीनचिट दे दी गई थी. फरवरी में रिपोर्ट जंग को सौंपी गई थी.

दिल्ली सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, उपराज्यपाल ने राज्य सरकार के गृह, कानून और न्याय विभागों को रिपोर्ट भेजकर उनके विचार जानने चाहे थे.

गृह विभाग ने कहा था कि पूर्व कानून मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. विभाग ने कानून विभाग से इस बारे में राय मांगी थी कि क्या अज्ञात लोगों के खिलाफ पहले ही दर्ज मामले में भारती का नाम शामिल किया जाना चाहिए या अलग मामला दर्ज करने की जरूरत है.

गृह विभाग की रिपोर्ट के बाद उपराज्यपाल ने भारती के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए केंद्र की इजाजत मांगी है.

Advertisement

गर्ग की रिपोर्ट में संकेत दिया गया कि पुलिस ने कानून के मुताबिक काम किया और मंत्री के समर्थकों ने पुलिस के कामकाज में दखल दिया.

15-16 जनवरी की रात घटी इस घटना के मामले में उपराज्यपाल ने जांच का आदेश दिया था. भारती की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने आधी रात को दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में युगांडा की महिलाओं के खिलाफ छापेमारी की थी. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से उनकी बहस भी हो गयी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement