scorecardresearch
 

कोचिंग हादसे पर दिल्ली के LG ने डिवीजनल कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, बोले- राजधानी में ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली (delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे को लेकर उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दुख जताया है. इस हादसे को लेकर उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि IAS कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तेजी से पानी भरने के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई. बेसमेंट में करीब 12 फीट तक पानी भर गया था.

Advertisement
X
नई दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बाहर घटना के बाद तैनात सुरक्षाकर्मी. (Photo: PTI)
नई दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बाहर घटना के बाद तैनात सुरक्षाकर्मी. (Photo: PTI)

देश की राजधानी दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स की शनिवार (27 जुलाई) को उनके कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से मौत हो गई. यह हादसा ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हुआ. इस घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिवीजनल कमिश्नर से रिपोर्ट तलब की है. एलजी ने कहा कि यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि संबंधित एजेंसियों ने क्रिमिनल निगलेक्ट और बेसिक मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, उप राज्यपाल ने कहा कि स्टूडेंट्स की मौत की घटना से बेहद दुख पहुंचा है. देश की राजधानी में ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. बीते कुछ दिनों से 7 अन्य लोगों की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

'आपराधिक उपेक्षा, बुनियादी रखरखाव में विफलता': कोचिंग सेंटर में हुई मौतों पर दिल्ली एलजी

यह भी पढ़ें: 'नालों की सफाई ना होने की वजह से IAS कोचिंग में हुआ हादसा', दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र सचदेवा का दावा

वीके सक्सेना ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं और दिल्ली पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा किए जा रहे बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. ये घटनाएं स्पष्ट रूप से संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा लापरवाही की ओर इशारा करती हैं. शहर में पानी की निकासी और इनसे निपटने के लिए किए जाने वाले प्रयास ध्वस्त हो गए हैं. यह घटना पिछले एक दशक या उससे भी ज्यादा समय से दिल्ली में कुशासन का संकेत है.

Advertisement

कोचिंग हादसे पर दिल्ली के LG ने मांगी रिपोर्ट, बोले- राजधानी में ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण

एलजी ने कहा कि कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि वे अपने घरों से दूर रहने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, जबकि छात्र भारी फीस और किराया देते हैं. जो भी कुछ हो रहा है, वह अक्षम्य है. ऐसे मामलों को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मैंने संभागीय आयुक्त से मंगलवार तक घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली की घटना को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उन्हें सजा मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement