scorecardresearch
 

दिल्ली के CM केजरीवाल को LG की चिट्ठी, कहा- 13 प्लॉट दिए पर एक भी स्कूल नहीं बनाया आपने

केजरीवाल को लिखे पत्र में एलजी वीके सक्सेना ने कहा- मैं मुख्यमंत्री के आरोपों के मुताबिक "हेड मास्टर" जैसा बर्ताव नहीं कर रहा हूं बल्कि एक नागरिक के नाते सही मुद्दों को आवाज दे रहा हूं. शिक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति केजरीवाल सरकार आने के पहले 6 सालों में काफी नीचे गई है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना
अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर उनके बयानों को काफी हल्का बताया है. सक्सेना ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुलाया फिर भी उन्होंने यह बयान दिया कि उपराज्यपाल ने मिलने का वक्त नहीं दिया. इस चिट्ठी में सक्सेना ने दिल्ली से जुड़े कई सारे मुद्दों का जिक्र किया और कहा कि आप उन्हें सुलझाने के लिए जल्दी कोशिश करेंगे.

Advertisement

'हेड मास्टर जैसा बर्ताव नहीं कर रहा हूं'

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के आरोपों के मुताबिक "हेड मास्टर" जैसा बर्ताव नहीं कर रहा हूं बल्कि एक नागरिक के नाते सही मुद्दों को आवाज दे रहा हूं. शिक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति केजरीवाल सरकार आने के पहले 6 सालों में काफी नीचे गई है.

'13 प्लॉट दिए पर एक भी स्कूल नहीं बनाया आपने'

डेटा देते हुए उपराज्यपाल ने लिखा है कि सरकारी स्कूलों में छात्रों का एनरोलमेंट 2014-15 की तुलना में 2019-20 में कम हुआ. उपराज्यपाल ने यह भी लिखा है कि मुख्यमंत्री को पिछली मीटिंग में उन्होंने बताया था कि 13 प्लॉट देने के बावजूद दिल्ली सरकार ने पिछले 8 सालों में एक भी नए स्कूल का निर्माण नहीं किया है. शिक्षा पर किए गए नेशनल अचीवमेंट सर्वे का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल सक्सेना ने बताया है कि आठवीं क्लास तक 30% छात्र औसत से कम दर्जे के पाए गए हैं.

Advertisement

'मीडिया में सुर्खियों के लिए की जा रही बड़ी बातें'

उन्होंने कहा कि 5 दिनों के फिनलैंड ट्रिप से शिक्षा के क्षेत्र में जितनी बड़ी बातें की जा रही है वह मीडिया में सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए हैं. उपराज्यपाल ने यह भी दावा किया है कि 55 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को 2 बैच में 10 -10 दिनों के लिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग पर भेजने की फाइल उन्होंने क्लियर की थी.

केजरीवाल का एलजी पर हमला

इधर, अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर हमला बोला है. एलजी ने आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों की सिलसिलेवार बैठकें बुलाई हैं. उन्हें ये करने का अधिकार नहीं है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है, एलजी इसे सुधारने के लिए कदम उठाने के बजाय गंदी राजनीति करने में व्यस्त है. उन्होंने आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों की बैठकों की एक सीरीज बुलाई है, जिसे करने के लिए उनके पास कोई शक्ति नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement