दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को चांदनी चौक इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इलाके के सौंदर्यीकरण को लेकर सभी एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान उपराज्यपाल ने लाल किले के परिसर में नॉर्थ एमसीडी को उचित साफ-सफाई के निर्देश दिए और कहा कि लाल किले के आसपास जितने भी सार्वजनिक शौचालय हैं, उनको दिन में 2 बार साफ किया जाए.
उपराज्यपाल ने इसके अलावा नॉर्थ एमसीडी को निर्देश दिए कि चांदनी चौक, मीना बाजार और धर्मपुरा के मार्केट एसोसिएशन से बात करने के बाद सभी दुकानों के साइन बोर्ड को एक ही तरह का किया जाए.
Visited Red Fort, Jama Masjid & Chandni Chowk area. Directed agencies concerned to beautify our heritage. Roads to be carpeted & signage to be uniform. Redundant overground cables to be disposed off. Cleanliness top focus. pic.twitter.com/WLFp9PjXE0
— LG Delhi (@LtGovDelhi) December 9, 2017
इसके अलावा उपराज्यपाल ने भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि लाल किले के पास के पार्कों को विकसित कर और साथ ही लाल किले के आसपास ज्यादा से ज्यादा संख्या में फूल वाले पौधे लगाए ताकि लाल किले की खूबसूरती को और बढ़ जाए.
उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी और दिल्ली सरकार को भी निर्देश दिए कि जामा मस्जिद के आसपास की सड़कों को ठीक किया जाए. जिससे इलाके में जाम जैसे हालात ना बनें, तो वहीं एमटीएनएल और बिजली विभाग को निर्देश दिए कि चांदनी चौक में गलियों के ऊपर लटकी तारों को जल्द से जल्द भूमिगत किया जाए. जिससे इलाके की बदरंग तस्वीर को बदला जा सके. इसके लिए उपराज्यपाल ने 31 दिसंबर 2017 की डेडलाइन भी तय की है.