दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को राजनिवास में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली पुलिस के आवास, थानों, फील्ड कार्यालयों में सुविधाएं एवं पुलिस स्टेशनों की स्थिति की समीक्षा की. उपराज्यपाल ने पुलिसिंग को खतरे, अस्पष्टताओं से भरा संघर्षपूर्ण कार्य बताया और वार्षिक स्वास्थ्य जांच योजना के क्रियान्वयन का निर्देश दिया. दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल को प्रजेंटेशन द्वारा इस संबंध में जानकारी दी.
राष्ट्र के नाम संदेश में मोदी का पूरा जोर कश्मीर पर, पढ़ें PM का पूरा भाषण
राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी के वो 10 वादे जो भविष्य का कश्मीर बनाएंगे
उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह अपने कर्मचारियों के लिए आवास की संतुष्टिकरण का स्तर बढ़ाने के प्रयासों मे तेजी लाए और आवास परियोजनाओं एवं थाना भवनों की प्रत्येक माह निगरानी करें. फ्लैट निर्माण के संबंध में भूमि आवंटन के लिए भूमि स्वामित्व विभाग से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया.
मोदी ने बताया- जम्मू-कश्मीर को क्यों बनाया केंद्र शासित प्रदेश, कब तक रहेगा ये स्टेटस
उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि सभी पुलिस स्टेशनों में बैरक, मनोरंजन कक्ष, स्नानगृह, शौचालय एवं मेस आदि की बुनियादी सुविधा, विशेषकर महिला कर्मियों के लिए चेंजिंग रूम, अलग स्नानघर उपलब्ध होने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारी इन सुविधाओं की नियमित जांच करें और उनकी अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर थानों का निरीक्षण भी करें.
राष्ट्र के नाम संदेश में मोदी ने बताया-कश्मीर से क्यों जरूरी था 370 का खात्मा
उपराज्यपाल ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि वे वर्तमान में थानों के निर्माण की परियोजनाओं और आगामी परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन की स्थिति की समीक्षा करें ताकि शेष कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके और मुख्य सचिव, दिल्ली के कार्यालय, उपाध्यक्ष, डीडीए के साथ समन्वय स्थापित करें.
बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त, विशेष एवं संयुक्त आयुक्त, दिल्ली पुलिस उपस्थित थे.