scorecardresearch
 

'अगर स्टिंग सही, तो CBI मुझे गिरफ्तार करे', बीजेपी पर भड़के मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के स्टिंग पर कहा कि इन्होंने मेरे यहां सीबीआई की रेड करवाई, कुछ नहीं मिला. लॉकर तलाशा गया, बच्चे का झुनझुना मिला. अब ये स्टिंग लेकर आए हैं. मैं बीजेपा से कहना चाहता हूं कि इस स्टिंग के वीडियो को सीबीआई को दें. सीबीआई इसकी जांच करे मुझे गिरफ्तार कर ले.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की शराब नीति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी लगातार शराब नीति में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. तो वहीं, इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर ये स्टिंग सही है, तो बीजेपी इसे सीबीआई को दे और जांच एजेंसी मुझे गिरफ्तार करे. 

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के स्टिंग पर कहा कि इन्होंने मेरे यहां सीबीआई की रेड करवाई, कुछ नहीं मिला. लॉकर तलाशा गया, बच्चे का झुनझुना मिला. अब ये स्टिंग लेकर आए हैं. मैं बीजेपा से कहना चाहता हूं कि इस स्टिंग के वीडियो को सीबीआई को दें. सीबीआई इसकी जांच करे मुझे गिरफ्तार कर ले. इस स्टिंग की जांच होनी चाहिए. अगर ये सही है, तो मुझे सोमवार तक गिरफ्तार कर लिया जाए. नहीं तो आप समझ लें कि ये साजिश पीएम दफ्तर में रची गई. 

बीजेपी ने जारी किया था स्टिंग

दरअसल, दिल्ली में सीबीआई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रही है. हाल ही में जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापे भी मारे थे. बीजेपी लगातार इस मामले में केजरीवाल सरकार को घेर रही है. बीजेपी ने गुरुवार को भी एक वीडियो जारी किया था.

Advertisement

 

वीडियो जारी कर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में नई राजनीति का दावा करने वाले लोगों का शराब जैसे जैसे पुराना हो रहा है कई तथ्य सामने आ रहे है. सोशल मीडिया में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा पूरी जानकारी दे रहा है. भारत मे दो बड़े ब्रांड है और उनके द्वारा 60 और 100 करोड़ रुपए देने की बात है. पहली बार सरकार कमीशन तय कर रही है. इन कमीशन का इस्तेमाल गोवा और पंजाब के चुनाव में किया गया. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर तुमसे कोई पैसा मांगे तो स्टिंग कर लेना, हमउसी के आधार पर कार्यवाही करेंगे. अब ये स्टिंग सामने आ गया है. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली के राजस्व की चोरी कर के 165 फीसदी को 1 फीसदी कर दिया. स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो रहा है. दिल्ली ही नहीं पंजाब में भी यही मॉडल बनाया. DCC डायरेक्ट कैश कलेक्शन के फॉर्मूले पर अरविंद केजरीवाल हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा कि इसमें करप्शन के साथ साथ काला धन को सफेद किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement