scorecardresearch
 

सिसोदिया को BJP का जवाब, घोटाला करने वालों को ग्रीटिंग कार्ड नहीं लुकआउट नोटिस ही मिलता है

आदेश गुप्ता ने कहा कि लुकआउट नोटिस एजेंसी द्वारा ये सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामलों में आरोपी शख्स देश छोड़कर भाग न जाए. इसके साथ ही आदेश गुप्ता ने कहा कि जिन्होंने क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी की हो, दिल्ली के युवाओं को शराब के नशे में धकेला हो, ऐसे लोगों को ग्रीटिंग कार्ड नहीं लुकआउट नोटिस ही मिलते हैं. 

Advertisement
X
बीजेपी ने आप सरकार पर हमला बोला
बीजेपी ने आप सरकार पर हमला बोला

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों को सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर आक्रामक है. सर्कुलर जारी होने के बाद सिसोदिया भी प्रधानमंत्री मोदी पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि ये क्या नौटकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है?  

Advertisement

मनीष सिसोदिया के पूछने पर बीजेपी ने लुकआउट नोटिस के बारे में बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि लुकआउट नोटिस एजेंसी द्वारा ये सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामलों में आरोपी शख्स देश छोड़कर भाग न जाए. इसके साथ ही आदेश गुप्ता ने कहा कि जिन्होंने क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी की हो, दिल्ली के युवाओं को शराब के नशे में धकेला हो, ऐसे लोगों को ग्रीटिंग कार्ड नहीं लुकआउट नोटिस ही मिलते हैं. 

जनता को गुमराह कर रही है AAP: बीजेपी 

इस दौरान बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपये माफ कर दिए. हजारों करोड़ रुपये कमीशन बढ़ा दिए. इस सरकार ने कमीशन को बढ़ाकर ढाई से 12 फीसदी कर दिया और अब आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह कर रही है. बीजेपी ने सिसोदिया और केजरीवाल को भ्रष्टाचारी बताया है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल को जनता के सवालों को जवाब देना होगा. जांच एजेंसी काम कर रही हैं, सच जल्दी बाहर आएगा. 

Advertisement

नई शराब नीति- अत्याचारी नीति है: बीजेपी 

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार ये देखा गया है कि वही शिक्षा मंत्री हैं और वही शराब मंत्री हैं. केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति नहीं है, ये पापकारी नीति है, ये भ्रष्टाचारी नीति है, ये अत्याचारी नीति है. 

'केजरीवाल मॉडल का अर्थ है- करप्शन की गारंटी' 

भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मॉडल का मतलब है अरविंद केजरीवाल की करप्शन गारंटी. इस समय आप की दो प्रदेशों में सरकार है और दोनों के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप के जेल में हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि भाजपा ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे कि अगर आम आदमी पार्टी की आबकारी नीति सही थी तो वापस क्यों ली गई?जवाब आया कि विदेशी समाचार न्यूयॉर्क टाइम्स पत्रिका कहती है कि आम आदमी पार्टी का शिक्षा मॉडल बड़ा अच्छा है. देश की जनता कह रही है कि अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई है तो वो मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी है.  

 

Advertisement
Advertisement