दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले में CBI ने आज पूछताछ की. केजरीवाल से 8 घंटे सवाल-जवाब हुए. अब वह सीबीआई दफ्तर से निकल चुके हैं. इससे पहले सुबह राजधानी में इस मामले को लेकर काफी हलचल रही. सुबह सबसे पहले सीएम केजरीवाल राजघाट गए थे. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी. सीएम ने आगे कहा था कि जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? बता दें कि केजरीवाल से इस मामले में पहली बार पूछताछ हुई है.
अरविंद केजरीवाल से CBI की पूछताछ खत्म हो गई है. शराब घोटाले में उनसे 8 घंटे सवाल-जवाब हुए. केजरीवाल 9 घंटे सीबीआई दफ्तर में रहे. इसमें उनको एक घंटा लंच के लिए दिया गया था.
#UPDATE | Delhi CM Arvind Kejriwal leaves the CBI office after nine hours of questioning in the liquor policy case. https://t.co/6KTfu5RB8H pic.twitter.com/yHVay3w7uM
— ANI (@ANI) April 16, 2023
आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र सरकार डर गई है. AAP ने ट्वीट किया-क्या तानाशाह मोदी अब मुख्यमंत्री, सांसदों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं करने देगा? भ्रष्टाचारी मोदी की दिल्ली पुलिस ने पंजाब सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह समेत सभी मंत्रियों और सांसदों को हटने को कहा.
क्या तानाशाह मोदी अब मुख्यमंत्री, सांसदों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं करने देगा?
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2023
भ्रष्टाचारी Modi की Delhi Police ने Punjab CM @BhagwantMann, MP @SanjayAzadSln समेत सभी मंत्रियो और सांसदों को हटने को कहा।#KejriwalRukegaNahi pic.twitter.com/0jp3dBqKsK
आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केजरीवालजी को CBI द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है. पुलिस ने दिल्ली के 32 विधायकों और 70 पार्षदों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं मुख्यमंत्री जी से मिलने आ रहे पंजाब के 20 विधायक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया हैं.
Kejriwal जी को CBI द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2023
अरविंद जी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के 32 MLAs और 70 पार्षदों को Police ने Arrest किया
मुख्यमंत्री जी से मिलने आ रहे Punjab के 20 MLAs को भी पुलिस ने Detain किया
-@AapKaGopalRai #KejriwalRukegaNahi pic.twitter.com/SuhP4ej9gT
सीबीआई हेडक्वॉर्टर के बाहर धरने पर बैठक AAP नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल जी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 1379 लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है और अन्य लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है.
असम के गुवाहाटी शहर में शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में सड़कों पर उतर आए. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाही नहीं चलेगी.
शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. AAP का शीर्ष नेतृत्व ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है. इस दौरान संजय सिंह, आप संगठन सचिव संदीप पाठक, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता "मोदी अदानी भाई-भाई, देश बेच के कमाई" के नारे भी लगा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल सी सीबीआई पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP के तीन विधायक समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. AAP ने ट्वीट किया विधायक विनय मिश्रा, विशेष रवि और अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई विधायक को मोदी जी की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
गुनाह: चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर बैठकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन, आवाज उठाई AAP की ईमानदार सरकार के काम काज प्रभावित करने के खिलाफ़!
AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- देश को शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल देने की सजा अरविंद केजरीवाल जी को मिल रही है. इस जुल्म के खिलाफ AAP की लड़ाई जारी रहेगी. केजरीवाल जी झुकेंगे नहीं, तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे. इस देश में दो शाह हैं एक तानाशाह, दूसरा अमित शाह.
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि CBI का मैं आपको अभी बता देता हूं- मुख्यमंत्री जी के पास कोई विकल्प ही नहीं है. वो (अरविंद केजरीवाल) जवाब देंगे तो भी CBI कहेगी जवाब नहीं मिला. वो कोई जवाब नहीं देंगे तो भी CBI कहेगी जवाब नहीं मिला.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को समन पर सीबीआई अधिकारी ने कहा, "एजेंसी गुण-दोष के आधार पर जांच करती है."
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कहा कि पंजाब में शराब नीति से फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल हैं, तब तक तमाम नेता यहां पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ राघव चड्ढा भी मौजूद हैं. सीबीआई दफ्तर के नजदीक लोधी रोड पर तमाम नेता पहुंचे हुए हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. रास्ते को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है.
केजरीवाल के समर्थन में AAP कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. दिल्ली के कश्मीरी गेट पर उन्होंने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
AAP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- तानाशाह मोदी के सिर पर सत्ता का नशा सवार है! पंजाब की जनता द्वारा चुने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को पुलिस द्वारा दिल्ली के अंदर घुसने से ही रोक दिया गया है. मोदी जी संविधान के खिलाफ जाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. दरअसल वह सीबीआई पूछताछ के विरोध और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली आ रहे थे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह राजघाट गए. उन्होंने इससे पहले ट्वीट किया कि राजघाट पहुंचकर बापू का आशीर्वाद लिया. हम बापू के बताए रास्ते पर हैं.
दिल्ली शराब घोटाला में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया. बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- आप कट्टर करप्ट. चोर मचाए शोर. इस पोस्टर में केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह की फोटो है.
अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पहुंचे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह भी मौजूद रहे. केजरीवाल ने ट्वीट किया- आज CBI दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचकर बापू का आशीर्वाद लिया. हम बापू के बताए रास्ते पर हैं. अन्याय और जुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी.
बीजेपी ने केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के पहले एक पोस्टर रिलीज किया है. यह पोस्टर गुल्लक सीरीज की तर्ज पर है. इसके साथ पार्टी की तरफ से लिखा गया है कि शराब घोटाले का सरगना केजरीवाल, घोटाले की कमाई खाई है तो जवाब तो देना ही पड़ेगा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा है कि वह सीबीआई दफ्तर जा रहे हैं और सभी सवालों के जवाब देंगे. उन्होंने आगे कहा कि 75 साल बाद दिल्ली में ऐसी सरकार (AAP) आई, जिसने उम्मीद पैदा की. स्कूल अस्पताल सड़क ठीक हुए, 75 साल बाद विकास हुआ. दिल्ली की तरक्की देखकर देश में उम्मीद जागी कि भारत का विकास हो सकेगा. लेकिन कुछ राष्ट्र विरोधी ताकत स्कूल अस्पताल नहीं चाहतीं. राष्ट्र विरोधियों अब भारत अब रुकेगा नहीं.
पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर चौक पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का प्रदर्शन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक जनकपुरी राजौरी गार्डन द्वारका विधानसभा के विधायक समेत इलाके के पार्षद इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. वहीं उनके पहले AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के अलावा संदीप पाठक, एनडीए गुप्ता, पंकज गुप्ता, आतिशी, सौरव भारद्वाज, इमरान हुसैन और कुलतार सिंह संधवां भी पहुंच चुके हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल से आज सीबीआई शराब घोटाले में पूछताछ करने जा रही है. वहीं AAP ने ट्विट पर नया हैशटैग शुरू किया है. AAP ने उनका समर्थन करने के लिए आप ने "#केजरीवाल रुकेगा नहीं" शुरू किया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज महात्मा गांधी की समाधि पर प्रार्थना करेंगे. वह वहां अरविंद केजरीवाल को मॉडर्न डे गांधी कहकर महात्मा गांधी का अपमान करने वाले आप नेताओं की माफी के लिए प्रार्थना करेंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में सीबीआई के सामने पेश होने से पहले बयान जारी कर कहा कि कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है, अब BJP ने आदेश दिया है तो CBI की क्या मजाल है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने के लिए अपने आवास से निकल सकते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा संदीप पाठक, एनडीए गुप्ता, पंकज गुप्ता, आतिशी, सौरव भारद्वाज, इमरान हुसैन और कुलतार सिंह संधवां भी पहुंच चुके हैं.
वहीं AAP ने केजरीवाल को आधुनिक महात्मा गांधी बताया है तो वहीं बीजेपी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले का "सरगना" करार दिया है. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि AAP नेता भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. केजरीवाल आज के जमाने के महात्मा गांधी हैं.
वहीं बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP नेता भाषा की मर्यादा भूल गए और एक अपराधी की भाषा बोलते हैं. वह अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि सीबीआई द्वारा उन्हें बुलाए जाने के बाद केजरीवाल डरे हुए हैं. यह जवाबदेही दिखाने का समय है न कि बयानबाजी का.
ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब बेचने को लेकर आंध्र प्रदेश के एक सांसद मगुंता श्रीनिवासालु रेड्डी से भी मुलाकात की थी. रेड्डी YSR कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. केजरीवाल ने उन्हें नई शराब नीति के तहत दिल्ली में बिजनेस करने का ऑफर दिया था. इसी तरह कई अन्य लोग जो इस घोटाले में कहीं न कहीं शामिल हुए वह इसीलिए, क्योंकि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल से भरोसा मिला हुआ था.
अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई से समन मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से कानूनी सलाह ली है. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात की और आप संयोजक को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया. इस बीच, AAP नेताओं ने आरोप लगाया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकता को बुनने की केजरीवाल की कोशिश से भाजपा बौखला गई है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है. थोड़ी देर में घर से निकलूंगा. पूरी सच्चाई के साथ इनके सभी सवालों के जवाब दूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं. ये लोग किसी को भी जेल भेज सकते हैं. चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या नहीं किया हो. कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं, केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करें.
दिल्ली शराब नीति मामले में आज सुबह 11 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ शुरू करेगी. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले वह राजघाट जा सकते हैं. वहीं केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया. AAP से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ सीबीआई दफ्तर जाएंगे. उनके साथ दिल्ली कैबिनेट के मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, आतिशी, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत भी CBI ऑफिस तक जाएंगे. इसके अलावा पार्टी के राज्यसभा सांसद भी उनके के साथ मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई दफ्तर के पास AAP बड़ा प्रदर्शन कर सकती है.