scorecardresearch
 

दिल्ली शराब घोटाला: ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर विचार करेगी कोर्ट, 28 जनवरी को सुनवाई

ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की, जिसमें फिलहाल न तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम है और न ही किसी अन्य राजनीतिक व्यक्ति का. इसी चार्जशीट पर अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट विचार करेगी. बता दें कि इस मामले में 28 जनवरी को सुनवाई होनी है.

Advertisement
X
ED की चार्जशीट पर विचार करेगी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट
ED की चार्जशीट पर विचार करेगी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट अब 28 जनवरी को होने वाली सुनवाई पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूरक चार्जशीट पर विचार करेगा. ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की, जिसमें फिलहाल न तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम है और न ही किसी अन्य राजनीतिक व्यक्ति का.

Advertisement

सुनवाई के दौरान ED के वकील ने कोर्ट को बताया कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट में विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, शरद चंद्र रेड्डी, बेनॉय बाबू, अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया है. ED ने इस मामले में 13,657 हजार पन्नों की पूरक चार्जशीट दाखिल की है. इससे पहले निदेशालय ने दस हजार पेज की पूरक चार्जशीट दाखिल की थी.

ED की चार्जशीट में CBI की 8000 पन्नों की चार्जशीट शामिल

ED ने कहा कि इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में CBI की 8000 पन्नों की चार्जशीट को भी शामिल किया है. ED ने कोर्ट को बताया कि मामले में अभी जांच जारी है. यानी मतलब साफ है कि अभी और भी पूरक चार्जशीट दाखिल हो सकती हैं. यानी अन्य आरोपियों के सिर से चार्जशीट की तलवार हटी नहीं है. ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कुछ कंपनियों के नाम भी शामिल किए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बीते दिन शुक्रवार को ही कोर्ट में पांच व्यक्तियों और सात कंपनियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. हालांकि ईडी ने अपनी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम शामिल नहीं किया. एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है. 

क्या थी दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति?

गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी. आबकारी नीति 2021-22 के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गई थी.

Advertisement
Advertisement