scorecardresearch
 

दिल्ली: डॉक्टर असीम डायबिटीज के बाद भी करते रहे मरीजों की सेवा, कोरोना ने ली जान

डॉक्टर असीम गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में सीनियर स्पेशलिस्ट थे. मरीजों की फ्रंटलाइन पर मदद करते हुए वह कोरोना की चपेट में आ गए थे.

Advertisement
X
डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना से मौत
डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना से मौत

  • असीम गुप्ता की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत
  • गुप्ता के परिवार के लिए एक करोड़ की मदद की घोषणा

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर असीम गुप्ता की भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है. दिल्ली सरकार ने असीम गुप्ता के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन थे डॉक्टर असीम गुप्ता.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

डॉक्टर असीम गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में सीनियर स्पेशलिस्ट थे. मरीजों की फ्रंटलाइन पर मदद करते हुए वह कोरोना की चपेट में आ गए थे. 8 जून को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 20 दिनों तक कोरोना से लड़ने के बाद रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डॉक्टर असीम गुप्ता ने जून 2005 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज ज्वाइन किया था. असीम गुप्ता का दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने में भी अहम योगदान रहा है. वह दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का भी हिस्सा थे और दिल्ली के काबिल डॉक्टर्स में से एक थे. हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियां का सामने करने के बाद भी वह फ्रंटलाइन पर सेवा देने से पीछे नहीं हटे. डॉक्टर असीम गुप्ता की एक पत्नी और दो बेटे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement