कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि सोमवार (आज) रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दिल्ली में सिर्फ जरूरी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को बाहर आने की छूट होगी. इस लॉकडाउन के दौरान अगर आप रेस्तरां का खाना खाने चाहते हैं, तो उसके लिए भी नियम हैं.
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को रेस्तरां में बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, होम डिलीवरी या टेक अवे की इजाजत मिल पाएगी. यानी अगर आप घर पर ही खाना मंगाना चाहें, तो वो सर्विस पूरे लॉकडाउन में मिलती रहेगी.
दिल्ली सरकार ने हाल ही में जब वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, उसमें भी इस बात की छूट दी गई थी.
इस बार सिनेमा हॉल भी किए गए बंद
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम आदि बंद रहेंगे. इस बार सिनेमा हॉल, थियेटर्स को भी बंद करने का फैसला किया गया है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सिनेमा हॉल को 30 फीसदी की क्षमता के साथ खोला गया था.
आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान मेट्रो, बस, कैब सर्विस चालू रहेगी. हालांकि, इनमें सफर वही लोग कर पाएंगे, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने की इजाजत दी गई है यानी जरूरी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग या अस्पताल जाने वाले लोग.
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कुछ ही लोगों को बाहर निकलने की इजाजत है. अगर आप किसी काम से अस्पताल या मेडिकल स्टोर जा रहे हैं, तो आपको बाहर निकलने की इजाजत है. वहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को भी इजाजत मिलेगी, इसके लिए आपको अपना टिकट दिखाना होगा.