scorecardresearch
 

दिल्ली: लॉकडाउन में बड़ी राहत, जानें- दुकानें, मॉल और दफ्तर खुलने के क्या हैं नियम

सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया तो गया है, लेकिन इस बार कई छूट मिली हैं. कुछ जगहों पर सख्ती है, लेकिन रियायतें भी कई देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में कई रियायतों के साथ बढ़ा लॉकडाउन ( फोटो पीटीआई)
दिल्ली में कई रियायतों के साथ बढ़ा लॉकडाउन ( फोटो पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कई रियायतों के साथ बढ़ा लॉकडाउन
  • जानिए क्या खुला-क्या बंद

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. कहा जा रहा है कि दूसरी लहर का प्रकोप अब खत्म हो गया है और आने वाले दिनों में स्थिति और बेहतर हो जाएगी. ऐसे में राजधानी में अब रियायतों का दौर शुरू हो गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया तो गया है, लेकिन इस बार कई छूट मिली हैं. कुछ जगहों पर सख्ती है, लेकिन रियायतें भी कई देखने को मिल रही हैं. बताते हैं इस लॉकडाउन में क्या खुला है, क्या बंद है

Advertisement

ये सब खुलेंगे 

-बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स (ऑड ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक) खुलेंगे

-स्टैंडअलोन दुकानें और पास पड़ोस की दुकान रोज़ाना खुलेंगे सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक

-सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे. क्लास-1 अफसर 100% क्षमता और बाकी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे

-प्राइवेट दफ्तर अपनी 50% क्षमता के साथ सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे

वहीं इस सब के अलावा इस बार दिल्ली मेट्रो को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है. कहा गया है कि 7 जून से मेट्रो शुरू कर दी जाएगी. लेकिन सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ.

 ये सब नहीं खुलेंगे 

जिम, स्पा, सलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार, एजुकेशनल और कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा और थिएटर, रेस्टोरेंट और बार, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल.

Advertisement

वैसे अभी के लिए कुछ पाबंदियां जरूर देखने को मिल रही हैं, लेकिन सरकार की तरफ से बताया गया है कि आने वाले दिनों में ये रियायतें और ज्यादा बढ़ने जा रही हैं. जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होते जाएंगे, दिल्ली उतनी ही ज्यादा खुलती जाएगी. लेकिन रियायतों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की बात लगातार कही जा रही है.
 

Advertisement
Advertisement