दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में आग लग गई. शुक्रवार को अस्पताल के तीसरी मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि आग एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. आग की सूचना पाकर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच गई थी. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में 22 मोटरसाइकिल और 2 कार जलकर खाक हो गई थीं. दरअसल, गुरुवार तड़के करीब 3.30 बजे विजय नगर में आग लग गई थी. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि कुछ शरारती लोगों ने यह आग लगाई थी. आग के कारण 22 मोटरसाइकिल और 2 कार जलकर खाक हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले 7 अगस्त को पंजाब के लुधियाना की त्रिमूर्ति होजरी फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर 50 फायर टेंडर पहुंचे थे. दमकल विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर फैक्ट्री के आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया था. हालांकि अभी तक लुधियाना की होजरी फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.Delhi: Fire broke out in a room on the third floor at Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital, after a short circuit in an air conditioner. 5 fire tenders had rushed to the spot. Fire under control now. pic.twitter.com/rOeAxhz7ZB
— ANI (@ANI) August 9, 2019