scorecardresearch
 

सरकारी फॉर्म पर मुख्‍यमंत्री अपनी तस्‍वीर ना छपवाएं: लोकायुक्‍त

सरकारी फॉर्म में शीला दीक्षित और राजकुमार चौहान की फोटो छपे होने के मामले में दिल्ली के लोकायुक्त ने फैसला सुनाया है. लोकायुक्‍त ने आगे की कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से गुजारिश की है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

सरकारी फॉर्म में शीला दीक्षित और राजकुमार चौहान की फोटो छपे होने के मामले में दिल्ली के लोकायुक्त ने फैसला सुनाया है. लोकायुक्‍त ने आगे की कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से गुजारिश की है.
लोकायुक्त ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वो मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि दिल्ली स्वरोजगार योजना के फॉर्म पर अपने फोटो प्रिंट ना करवायें. इसके साथ ही मौजूदा फॉर्म से फोटो हटाने के निर्देश दें.
लोकायुक्त ने यह भी सुझाव दिया है कि आगे से ऐसे मामलों के लिए गाइडलाइन्स बने. दरअसल, एससी-एसटी को मिलने वाले लोन फर्म पर शीला दीक्षित और राजकुमार चौहान के फोटो छपे थे. इसी पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी नेता ह्रषवर्धन ने लोकायुक्त को अर्जी भेजी थी.  

Advertisement
Advertisement